दवा: जब तक आपका आशीर्वाद हमारे साथ है, तब तक लाड़ली बहन योजना नहीं रुक सकती- फडणवीस

जब तक आपका आशीर्वाद हमारे साथ है, तब तक लाड़ली बहन योजना नहीं रुक सकती- फडणवीस
  • नाशिक में लाड़ली बहन योजना के कार्यक्रम में बोले उपमुख्यमंत्री
  • लाडली बहन योजना नहीं रुक सकती
  • कार्यक्रम में देरी से पहुंचे अजित पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना को राज्य भर में अच्छा रेस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को नासिक में आयोजित किए गए कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने राज्य की महिलाओं को खुशखबरी देते हुए कहा कि विपक्ष इस योजना के विरोध में झूठी अफवाहें फैला रहा है लेकिन मैं राज्य की महिलाओं को आश्वासन देना चाहता हूं कि जब तक आपका आशीर्वाद हमारे साथ है, तब तक इस लाड़ली बहन योजना को कोई नहीं रोक सकता।

कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने ढाई लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना की जो शुरुआत की है, उसके तहत राज्य की एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं के बैंक खाते में पैसे पहुंच गए हैं। जल्द ही बाकी महिलाओं के खाते में भी पैसे पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग इस योजना को लेकर अफवाह उड़ा रहे थे कि महायुति की सरकार धोखाधड़ी की योजना लेकर आई है और 10 फीसदी महिलाओं को भी पैसा नहीं मिलेगा। लेकिन हमारी सरकार ने एक बार में ही 1 हजार 500 रुपए की दो किस्त देकर विपक्ष के झूठ को बेनकाब कर दिया है। फडणवीस ने कहा कि जो लोग सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं वह 1500 रुपये की कीमत नहीं समझेंगे।

जब कार्यक्रम में देरी से पहुंचे अजित पवार

नाशिक में हुए लाडली बहन योजना के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजित पवार किन्ही दूसरे कार्यक्रमों की वजह से इस कार्यक्रम में बहुत देरी से पहुंचे। अजित जब पहुंचे तब तक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का भी भाषण खत्म हो गया था। उधर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने कोरोना काल में बॉडी बैग से लेकर खिचड़ी में पैसे खाए वे लोग राज्य की मां-बहनों के प्यार को क्या समझेंगे? उन्होंने कहा कि राज्य की मेरी लाडली बहनें इन लोगों को जरूर सबक सिखाएंगी। शिंदे ने कहा कि नाशिक की 11 लाख बहनों में से 8 लाख बहनों को लाडली बहन योजना की दो किस्त मिल गई हैं, बाकी महिलाओं को भी जल्द मिल जाएगी।

Created On :   23 Aug 2024 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story