- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नासिक
- /
- अजित बोले - लाडली बहनों को 17 अगस्त...
जन सम्मान यात्रा: अजित बोले - लाडली बहनों को 17 अगस्त तक मिलेगी 1 हजार 500 रुपए की पहली किस्त
- कार्यकर्ताओं ने पार्टी के गुलाबी बैनरों का विरोध किया
- अजित पवार की नाशिक से शुरू हुई जन सम्मान यात्रा
- पार्टी की असली पहचान छिप रही है
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राकांपा (अजित) अध्यक्ष अजित पवार की जन सम्मान यात्रा नाशिक के दिंडोरी से गुरुवार को शुरू हुई, जिसमें पार्टी के मंत्री, सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हुए। गुलाबी रंग में रंगी यात्रा में पहुंचे अजित पवार और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे का महिलाओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर अजित ने महिलाओं को मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के बारे में बताया। इसके बाद यात्रा में मौजूद महिलाओं ने अजित को राखी भी बांधी। वहीं नाशिक के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यात्रा में इस्तेमाल गुलाबी रंग के बैनरों का विरोध किया। इन कार्यकर्ताओं ने कहा कि इससे पार्टी की असली पहचान छिप रही है।
दरअसल बुधवार शाम से ही डिंडोरी में यात्रा के मार्ग पर गुलाबी रंग के बैनर, बड़े होर्डिंग और पार्टी के झंडे लगाए जा रहे थे। लेकिन इसी बीच नाशिक के पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने गुलाबी रंग से बने चुनाव चिन्ह के पोस्टर पर आपत्ति जताई। इन नेताओं ने कहा कि गुलाबी रंग के चक्कर में पार्टी की असली पहचान विलुप्त होती जा रही है। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मामले को संभाल लिया। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता इस मामले पर बयान देने से कतरा रहे हैं। दरअसल अजित गुट ने आगामी विधानसभा चुनाव का जिम्मा एक निजी कंपनी को इलेक्शन मैनेजमेंट का काम दिया है। जिसने अजित गुट को गुलाबी रंग में रंग दिया है। यहां तक कि अजित पवार और यात्रा में मौजूद नेता भी गुलाबी परिधान और जैकेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। खबर है कि इस निजी कंपनी ने सरकार द्वारा घोषित की गई मेरी लाडली बहन योजना को ध्यान में रखते हुए अजित के पूरे चुनावी कैंपेन की थीम गुलाबी रंग में करने का फैसला किया है।
लाड़ली बहनों को 17 अगस्त तक मिलेगी 1 हजार 500 रुपए की पहली किस्त
नाशिक पहुंचे अजित पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो हुआ उसे भूल जाइए और विधानसभा चुनाव में महायुति की सरकार के लिए आशीर्वाद दीजिए। अजित ने कहा कि जनता की सेवा करना हमारा धर्म है। हम राजा नहीं, बल्कि जनता के सेवक हैं। राज्य सरकार महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए कई अच्छी योजनाएं लेकर आई है। उन्होंने दिंडोरी में महिलाओं से बातचीत में कहा कि 17 अगस्त तक राज्य की महिलाओं और बहनों के खाते में 1 हजार 500 रुपए की पहली किस्त जमा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में 6 हजार करोड़ रुपए की फाइल पर हस्ताक्षर करके यहां आया हूं।
अजित ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मेरी मां और बेटियों का है। इस चुनाव में आपका बड़ा योगदान होने जा रहा है। इसलिए मैं आपका बेटा और भाई बनकर आपकी हर संभव मदद करूंगा। अजित ने कहा कि हम सत्ता के लिए लालची नहीं थे, बल्कि सत्ता में इसलिए भागीदारी की क्योंकि इसके माध्यम से जनता के हित के कार्यों को कर सकते हैं। आज मैं आपके बीच आकर आपके सम्मान की बात कर रहा हूं। अजित की यह यात्रा 31 अगस्त तक चलेगी।
Created On :   9 Aug 2024 5:11 PM IST