- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नासिक
- /
- खेलो इंडिया विमेंस लीग जूडो...
खेल: खेलो इंडिया विमेंस लीग जूडो प्रतियोगिता में 9 सौ खिलाड़ी हों रहे हैं शामिल
डिजिटल डेस्क, नाशिक. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और खेलो इंडिया के बैनर तले महाराष्ट्र जूडो एसोसिएशन और जिला जूडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 1 से 3 सितंबर के बीच पंचवटी स्थित हीरावाड़ी के स्व. मीनाताई ठाकरे विभागीय क्रीड़ा संकुल में महिलाओं की पश्चिम विभाग की खेलो इंडिया वुमेन्स लीग जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण अस्मिता विमेंस लीग नाम से महिलाओं के लिए यह विशेष प्रतियोगिता पिछले चार वर्षों से आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना है।
प्रतियोगिता में महाराष्ट्र सहित गोवा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, दीव-दमन के 900 खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में केवल महिलाएं भाग ले रही हैं। इसमें चार आयु वर्ग हैं, जिसमें सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर शामिल है। प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार, 1 सितंबर को सुबह 10 बजे केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा खड़से करेंगी। साथ में विधायक राहुल ढिकले, देवयानी फरांदे, सीमा हिरे, राहुल आहेर की उपस्थिति रहेगी।
यह जानकारी आयोजित पत्रकार परिषद में महाराष्ट्र जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय भोसले और महासचिव शैलेश तिलक ने दी। इस समय राज्य जूडो के खजांची रवींद्र मेतकर, नाशिक जिला जूडो एसोसिएशन के सचिव डॉ. रत्नाकर पटवर्धन, साई के प्रशिक्षक विजय पाटिल, प्रशिक्षक तथा स्पर्धा के आयोजक प्रमुख योगेश शिंदे, टैलेंट हंट और तांत्रिक समिति के प्रमुख योगेश धाडवे आदि उपस्थित थे।
Created On :   31 Aug 2024 3:03 PM GMT