- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नांदेड़
- /
- नकली शिवसेना नकली राष्ट्रवादी और...
विपक्ष पर तंज: नकली शिवसेना नकली राष्ट्रवादी और आधी-अधूरी कांग्रेस किसी का भला नहीं कर सकती
- अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा
- अहंकारी आघाड़ी जीत गई, तो सबसे ज्यादा नुकसान ओबीसी को होगा
- धारा 370 हटाई तो कांग्रेस नाराज हो गई
डिजिटल डेस्क, नांदेड़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नकली शिवसेना नकली राष्ट्रवादी और आधी-अधूरी कांग्रेस किसी का भला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि अहंकारी आघाड़ी जीत गई, तो सबसे ज्यादा नुकसान ओबीसी को होगा। कांग्रेस ओबीसी विरोधी पार्टी है। चाहे काका साहब कालेलकर आयोग की रिपोर्ट हो या मंडल आयोग की रिपोर्ट, उन्होंने दोनों को दबा दिया। मोदी सरकार में 27 मंत्री ओबीसी, 37 फीसदी सांसद ओबीसी हैं, आपने अपनी सरकार में क्या किया था, बता दें। मोदी ने ओबीसी आयोग की स्थापना की और केंद्र के सभी शैक्षणिक संस्थानों में ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण देने का काम भी किया, और विपक्ष जब सत्ता में था, तो क्या किया। उन्होंने तंज कसते कहा कि राज्य में नकली शिवसेना, नकली राष्ट्रवादी ने कांग्रेस को भी आधा समाप्त कर दिया है। ये किसी का भला नहीं कर सकते। लोगों को अब उन पर भरोसा नहीं रहा। उनकी कोई तय नीति ही नहीं है। चुनाव के बाद वे एक-दूसरे से ही निपटेंगे। दूसरी ओर मोदी के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली एनडीए में है। देश के विकास के लिए सोच है और उसी दिशा में काम किया जा रहा है।
धारा 370 हटाई तो कांग्रेस नाराज हो गई
अमित शाह ने उपस्थित नागरिकों से सवाल किया कि कश्मीर से धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं। देश में हर कोई सोचता है कि इसे हटना चाहिए था। बीजेपी ने वो काम किया है। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पूछते हैं कि महाराष्ट्र और राजस्थान में इसकी चर्चा क्यों हो रही है। शाह ने उल्टा सवाल दागते कहा क्या कांग्रेस के सदस्यों को कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं लगता। कश्मीर संपूर्ण देश का है, इसकी सुरक्षा के लिए नांदेड़ के युवा मरमिटने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं शरद पवार से पूछना चाहता हूं, कि 10 साल तक आप सोनिया, मनमोहन सरकार में वरिष्ठ नेता रहे, आपने 10 साल में महाराष्ट्र को क्या दिया? नांदेड़वासियों को हिसाब मांगना चाहिए या नहीं, क्या उन्हें जवाबदेह होना चाहिए या नहीं? लेकिन वे जवाब नहीं देंगे। शाह ने कहा कि हम पूरा हिसाब देंगे, पाई-पाई का हिसाब देंगे। उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांंग्रेस पार्टी की मंडली नहीं, महाराष्ट्र का विकास यदि कोई कर सकता है, तो वह एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ही हैं।
Created On :   11 April 2024 4:52 PM GMT