कार्यशाला में मार्गदर्शन: घर बैठे बना सकते हैं आयुष्यमान कार्ड

घर बैठे बना सकते हैं आयुष्यमान कार्ड
  • आयुष्यमान भारत अभियान कार्यशाला में मार्गदर्शन
  • आयुष्यमान कार्ड ऑनलाइन बना सकते

डिजिटल डेस्क, नागपुर. आयुष्यमान कार्ड घर बैठे बनाने की कार्यपद्धति पर आयुष्यमान भारत अभियान कार्यशाला में मार्गदर्शन किया गया। स्वास्थ्य विभाग तथा जिला परिषद की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय के बचत भवन में संयुक्त कार्यशाला आयोजित की गई। प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना, महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना के दायरे में आनेवाली योजनाओं की कार्यशाला में जानकारी दी गई। इन योजना अंतर्गत आयुष्यमान कार्ड स्वयं बनाने की कार्यपद्धति की उपस्थितों को जानकारी दी गई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से योजना के लाभार्थी खोजकर कार्ड वितरण किया जाएगा। लाभार्थी घर बैठकर भी कार्ड बना सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर आयुष्यमान अपलोड कर अथवा https;//beneficiary.nha.gov.in अपलोड करने अथवा अधिक जानकारी के लिए 1800111565 टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने का आह्वान किया। कार्यशाला में खाद्यान्न वितरण अधिकारी भास्कर तायडे, एमजेपीओजेएवाई क्षेत्रीय अधिकारी फनींद्र चंदा, महात्मा ज्योतिबा फुले जनस्वास्थ्य योजना जिला समन्वयक डॉ. अनूप बुराडे, अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. असित इनामदार उपस्थित थे।

Created On :   22 Oct 2023 12:37 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story