खापरखेड़ा 500 मेगावॉट संयंत्र में हुए हादसे में श्रमिक की मौत

खापरखेड़ा 500 मेगावॉट संयंत्र में हुए हादसे में श्रमिक की मौत
  • क्रशर हाउस से नीचे गिरा
  • हादसे में श्रमिक की मौत
  • खापरखेड़ा 500 मेगावॉट संयंत्र में हादसा

डिजिटल डेस्क,खापरखेड़ा। बिजलीघर के 500 मेगावॉट संयंत्र में शुक्रवार को कोल हैंडलिंग प्लांट-2 के क्रशर हाउस से नीचे गिरे एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। दोपहर करीब 3.10 बजे क्रशर हाउस से स्क्रैब मटेरियल नीचे फेंकने का काम शुरू था। स्क्रैब नीचे फेंकते समय मधुकर विट्ठलराव लांडे, वलनी सर्कल रोहणा ग्राम निवासी का संतुलन बिगड़ने से वह लगभग 50 फीट ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। कामगार की नीचे गिरने की सूचना मिलते ही उसे तुरंत नागपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ओरियन इंडस्ट्रीज कंपनी में बतौर ठेका श्रमिक मृतक मधुकर लांडे पर दो बच्चे, पत्नी, माता-पिता व भाई निर्भर थे।

Created On :   27 May 2023 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story