- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छापामार कार्रवाई में लाखों रुपए की...
शराब तस्करी: छापामार कार्रवाई में लाखों रुपए की वाइन जब्त
- अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश
- लाखों रुपए की वाइन जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर. अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश हो गया है। अपराध शाखा के युनीट क्र. पांच की टीम ने तीन स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। इससे कूलर की दुकान की आड़ में भी शराब की बिक्री होने का खुलासा हुआ है। घटित वाकये से कपिल नगर थाने में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से लाखों रुपए की विदेशी शराब जब्त की गई है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। उसे सरगर्मी से तलाश किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आटो चालक अतुल विजय भालाधरे (37 ) समता नगर निवासी है, जबकि मुख्य आरोपी अशोक पंजुमल चेलानी (42) जरीपटका निवासी है। घटित वाकये से शुक्रवार की सुबह गश्ती के दौरान अपराध शाखा के युनिट क्र. पांच की टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि आटो से शराब की तस्करी हो रही है। बरामद आटो नंबर के आधार पर पुलिस ने अतुल का पता-ठिकाना ढूढ़ निकाला और उसके घर में छापा मारा।
कहां-कहां की कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान विदेशी शराब का जखीरा पुलिस के हाथ लगा। पूछताछ के दौरान अतुल ने बताया कि शराब अतुल की है वह सिर्फ उसके बताए हुए स्थानों पर आटो से माल पहुंचाने का काम करता है। उसने यह भी बताया कि सदर गोंडवाना चौक के एक फ्लैट व कॉटन मार्केट चौक में कूलर की दुकान में शराब जमा कर रखी होने की बात बताई। जिससे वहां पर भी पुलिस ने छापा मारा। तीन स्थानों पर हुई कार्रवाई के दौरान विविध कंपनियों की नामी शराब सहित वारदात में शामिल ऑटो भी जब्त की गई है।
कहां से लाया गया माल
बरामद शराब मध्य प्रदेश के अलावा, हरियाणा, पंजाब, गोवा, आदि स्थानों से लाई गई है। कुल 41 लाख 64 हजार रुपए का माल जब्त िकया गया है। इस बीच कार्रवाई की भनक लगने से अवैध रूप से शराब बेचनेवाला आरोपी अशोक फरार हो गया है। पूर्व में भी उसके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई हुई है। कार्रवाई में निरीक्षक राहुल शिरे, सहायक निरीक्षक विक्रांत थारकर, पंकज भाेपले, उपनिरीक्षक आशिषसिंह ठाकुर, राहुल मेटे, आशीष कोहले, रोनॉल्ड एन्थोनी, प्रदीप वाघ, महादेव थोटे, निखिल जामगडे व रामचंद्र कारेमोरे ने हिस्सा लिया है।
Created On :   5 Nov 2023 5:30 PM IST