दिक्कत: कन्हान नदी का जलस्तर बढ़ने से जलशुद्धीकरण प्रकल्प में जलापूर्ति हुई कम

कन्हान नदी का जलस्तर बढ़ने से जलशुद्धीकरण प्रकल्प में जलापूर्ति हुई कम
  • शहर में अनेक इलाकों में जलापूर्ति होगी प्रभावित
  • कन्हान नदी का जलस्तर बढ़ने से दिक्कत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले तीन दिनों से लगातार बरसात के चलते मंगलवार की देर रात से कन्हान नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो गई है। दो दिनों से कन्हान नदी के कॅचमेंट क्षेत्र में मूसलाधार बरसात और पेंच नवेगांव खैरी बांध के 16 दरवाजे खोलकर जलविसर्ग के चलते जलस्तर अचानक बढ़ गया है। ऐसे में ड्राय वेल-1 के सेक्शन स्ट्रेनर पर बड़े पैमाने पर मिट्‌टी और कीचड़ जम जाने से जलवाहिनी में दिक्कत हो गई है। परिसर के ड्राय वेल-1 से पानी को पंपिंग पर लेने की प्रक्रिया को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा है।

कन्हान जलशुद्धीकरण प्रकल्पातून (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) की प्रक्रिया में जलापूर्ति नहीं होने से शहर में जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। जलस्तर के संतुलित होने के बाद पंपिग प्रक्रिया को आरंभ किया जाएंगा। शहर में कई इलाकों में जलापूर्ति भी बंद रहेगी। इन इलाकों में भारतवाडी परिसर, कलमना परिसर, सुभान नगर, मीनामाता, भांडेवाडी , लकड़गंज, बाबुलबन, पारडी, शांतिनगर, वांजरी, नंदनवन, ताजबाग, खरबी, सक्करदरा, वाठोडा, बिनाकी, उप्पलवाड़ी एनआईटी ले आऊट, इंदोरा, बेझनबाग, बस्तरवाड़ी समेत अनेक इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित होगी।

Created On :   11 Sept 2024 2:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story