सांसद रामदास तड़स ने कहा: उद्यमियों और युवाओं में आएगी नई चेतना

उद्यमियों और युवाओं में आएगी नई चेतना
‘खासदार औद्योगिक महोत्सव-एडवांटेज विदर्भ' आयोजन स्थल का भूमिपूजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने क्रीड़ा महोत्सव के माध्यम से विदर्भ के अच्छे खिलाड़ियों को आगे लाया है और अब पूरे देश में क्रीड़ा महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। अब उन्होंने ‘खासदार औद्योगिक महोत्सव-एडवांटेज विदर्भ' के माध्यम से विदर्भ के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वर्धा के सांसद रामदास तड़स ने उम्मीद जताई है कि नए साल में नित‍ीन गडकरी महोत्सव के माध्यम से उद्योगों को एक नई दिशा दी है, जिससे विदर्भ के उद्यमियों और युवाओं में एक नई चेतना आएगी।

27 से 29 जनवरी तक कार्यक्रम : केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी द्वारा परिकल्पित एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (एड) की ओर से खासदार औद्योगिक महोत्सव-एडवांटेज विदर्भ' का आयोजन 27 से 29 जनवरी 2024 तक राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के जमनालाल बजाज प्रशासनिक भवन में किया जाएगा। इस महोत्सव के स्थल का बुधवार को भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर गड़चिरोली के सांसद अशोक नेते, रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने, विधायक मोहन मते के साथ अनूप खंडेलवाल, सुरेश शर्मा, नंदकिशोर सारडा, नागपुर विद्यापीठ के कुलगुरु डाॅ. सुभाष चौधरी, पूर्व महापौर कल्पना पांडे, गोविंद देहडकर सहित औद्योगिक क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे।

विदर्भ में निवेश बढ़ेगा : सांसद अशोक नेते ने अफसोस जताया कि गड़चिरोली जिले में प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन होने के बावजूद बुनियादी ढांचे की कमी के कारण उद्योग नहीं आ सके और उम्मीद जताई कि गड़चिरोली जिले को एडवांटेज विदर्भ का लाभ मिलेगा। सांसद कृपाल तुमाने ने कहा कि एडवांटेज विदर्भ से बड़े उद्योगों का विदर्भ में निवेश बढ़ेगा, उससे उद्योग बढ़ेंगे और परिणाम स्वरूप बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। डॉ. सुभाष चौधरी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कौशल विकास के लिए नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षणों की जानकारी दी।

यह प्रयासरत : एड के अध्यक्ष आशीष काले ने एडवांटेज विदर्भ में आयोजित होने वाले विदर्भ के सबसे बड़े औद्योगिक एक्सपो, व्यापार और निवेश कॉन्क्लेव के बारे में जानकारी दी। एड के सचिव डाॅ. विजय शर्मा ने मंच संचालन किया, राजेश बागड़ी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। एडवांटेज विदर्भ की सफलता के लिए उपाध्यक्ष प्रणव शर्मा एवं गिरधारी मंत्री, सदस्य राजेश रोकड़े, निखिल गड़करी, डॉ. महेंद्र क्षीरसागर, प्रदीप माहेश्वरी, प्रशांत उगेमुगे और रवींद्र बोरटकर योगदान दे रहे हैं।

Created On :   4 Jan 2024 5:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story