सम्मान: केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा - नागपुर यूनिवर्सिटी बने विश्वविद्यालयों का केंद्र

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा - नागपुर यूनिवर्सिटी बने विश्वविद्यालयों का केंद्र
  • देशपांडे सभागृह में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
  • शताब्दी महोत्सव के समापन पर हुआ पूर्व छात्र सम्मेलन
  • केंद्रीय मंत्री गडकरी का बयान

डिजिटल डेस्क, नागपुर. केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि, राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर को विश्वविद्यालयों का केंद्र बनना चाहिए, जो दुनिया में अपडेट टेक्नोलॉजी में शिक्षा प्रदान करे। नागपुर विवि के शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह अवसर पर वसंतराव देशपांडे स्मृति सभागृह में पूर्व छात्रों सम्मेलन हुआ। इस मौक पर विशिष्ट अतिथि के रूप में गडकरी बोल रहे थे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। उन्होंने आगे कहा कि, कला का विकास ज्ञान से होता है और ज्ञान ही शक्ति है। ज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों को काम करना चाहिए। यदि ज्ञान नहीं रहा, टेक्नोलॉजी में हम आगे नहीं बढ़ सकेंगे। दुनिया में आगे बढ़ना है, तो नई टेक्नोलॉजी को विकसित करने की कोशिश नागपुर विश्विविद्यालय को करनी चाहिए।

27 कुलपति हुए शामिल

कार्यक्रम में पूर्व छात्र समिति सचिव डॉ. कल्पना पांडे ने बताया कि, 100 साल में पहली बार पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में 27 कुलपतियों ने हिस्सा लिया है। स्वागत भाषण पूर्व छात्र समिति अध्यक्ष पूर्व कुलपति डाॅ. मुरलीधर चांदेकर दिया। इस अवसर पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सोनू सूद, फिल्म निर्माता निर्देशक राजकुमार हिरानी, मधु श्रीवास्तव, फिल्म अभिनेता शहबाज खान के वीडियो संदेश दिखाए गए।

मैं धन्य हो गया हूं : विकास सिरपुरकर

सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश विकास सिरपुरकर ने कहा कि, जीवन का वास्तविक निर्माण विश्वविद्यालय में होता है। उन्होंने कहा कि, इस विवि ने अनेक रत्न दिए हैं और बाबा आमटे एक महान रत्न हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज को तब दे दिया जब कोई अपेक्षा नहीं थी। मेरे व्यक्तित्व का निर्माण इसी विश्वविद्यालय में हुआ। मैं इस विश्वविद्यालय का छात्र बनकर धन्य महसूस कर रहा हूं।

छात्र विवि के ब्रांड एम्बेसेडर : डॉ. बोकरे

आरटीएमएनयू दुनियाभर में जाना जाती है, क्योंकि यहां से शिक्षा लेने वाले छात्र पूरी दुनिया में हैं। विवि के प्रभारी कुलपति डॉ. प्रशांत बोकरे ने कहा कि, छात्र यहां के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। विवि अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है, इसलिए पूर्व छात्रों को इसमें आमंत्रित करना एक ऐतिहासिक क्षण है। किसी विवि की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि, वह छात्रों को कैसे तैयार करती है। आरटीएमएनयू के छात्रों ने दुनिया भर में अपने ज्ञान और काम की छाप छोड़ी है। विवि ने सफलतापूर्वक 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं। अब विश्वविद्यालय का ध्यान समाज के सामने आने वाली सभी समस्याओं का समाधान खोजने पर होगा और उस संबंध में शोध किया जाएगा।

विवि ने दिखाई सफलता की राह : डॉ. ओक

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता डॉ. गिरीश ओक ने कहा- उन्हें गर्व है कि, वह विवि का हिस्सा हैं। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई के दौरान की कई यादें ताजा कीं।

Created On :   4 Aug 2024 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story