राजधानी एक्सप्रेस की घटना: 82 मोबाइल चुराकर ट्रेन से भागे दो नाबालिग पकड़ाए

82 मोबाइल चुराकर ट्रेन से भागे दो नाबालिग पकड़ाए
  • दो नाबालिगों को आरपीएफ की टीम ने नागपुर स्टेशन पर दबोचा
  • ट्रेन से भागे दो नाबालिग पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कांचीपुरम से एक दुकान से 8 लाख के 82 मोबाइल चुराकर ट्रेन से भागे दो नाबालिगों को आरपीएफ की टीम ने नागपुर स्टेशन पर दबोच लिया। जांच के दौरान गाड़ी छूट गई, तो टीम ट्रेन में चढ़ गई और आमला के पास दोनों नाबालिगों के 4 ट्रॉली बैग की जांच में मोबाइल मिले। मोबाइल जब्त कर आमला जीआरपी को सौंप दिए गए। आरपीएफ पोस्ट नागपुर को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर और मुगलसराय के सीनियर डीएससी सहित ओरागडम पुलिस स्टेशन, कांचीपुरम से एक संदेश मिला कि, 2 किशोर एक दुकान से 8 लाख रुपए कीमत के लगभग 82 मोबाइल चुराकर ट्रेन संख्या-12433 हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे हैं। उनके खिलाफ कांचीपुरम जिले के ओरागडम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

आरपीएफ ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही आरपीएफ ने जांच शुरू की, लेकिन समय के अभाव के चलते पूरी ट्रेन की जांच नहीं हो सकी। तब आईपीएफ आरपीएफ पोस्ट नागपुर ने आरपीएफ पोस्ट नागपुर से एएसआई विठोबा मरस्कोले और सुदामा पटवारी की एक टीम ट्रेन में भेजकर जांच कराई और प्राप्त तस्वीरों के आधार पर आरपीएफ ने काटोल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में चार ट्रॉली बैग के साथ ट्रेन के बी-9 कोच में दो संदिग्ध किशोरों का पता लगाया और उनकी तस्वीरें खींचकर संबंधित थाने को भेज दीं।

Created On :   10 Dec 2023 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story