दबिश: 8 टन गोवंश मांस सहित पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार , 1 हुआ फरार

8 टन गोवंश मांस सहित पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार , 1 हुआ फरार
  • यशोधरानगर पुलिस ने की कार्रवाई
  • मौके से फरार आरोपी की तलाश
  • 28 लाख का माल किया बरामद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो आरोपियों को 8 टन गोवंश मांस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम शेख मेहबूब शेख मुश्ताक (50) कोयला टाल जूनी कामठी नागपुर और मोहम्मद इमरान मोहम्मद इरशाद (29) जूनी कामठी निवासी हैं। फरार आरोपी गुड्डा की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से यशोधरानगर पुलिस ने करीब 8 टन गोवंश मांस व वाहन सहित 28 लाख रुपए का माल जब्त किया है।

मुखबिर से मिली थी जानकारी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यशोधरानगर थाने के बीट मार्शल हवलदार मंगेश लांजेवार गत 15 मई की तड़के करीब 3.30 बजे गश्त कर रहा था। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि कामठी से नागपुर की ओर एक टाटा आयशर वाहन में गोवंश मांस भरकर आ रहा है। इसके बाद यशोधरानगर थाने के डीबी स्क्वाड के हवलदार श्याम कडू ने सहयोगियों के साथ ऑटोमॅटिक चौक रोड पर मेट्रो स्टेशन के पास टाटा आयशर वाहन क्रमांक एम एच 40 सी टी- 2069 को रोका। वाहन की तलाशी लेने के दौरान स्क्वाड को करीब 8 टन गोवंश मांस मिला। यशोधरानगर के वरिष्ठ थानेदार ज्ञानेश्वर भेदोडकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। डीबी स्क्वाड के हवलदार श्याम कडू, मंगेश लांजेवार, नारायण कोचडे अमित ठाकुर व लक्ष्मण, नितेश मिश्रा ने कार्रवाई की।

चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार : नागपुर मीठा नीम दरगाह के पास एक आरोपी को पुलिस ने चाकू के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम वसीम उर्फ बबर रफीक पठान (35) मीठानीम दरगाह के पास नागपुर निवासी है। अारोपी को चाकू लेकर घूमते हुए क्राइम ब्रांच की यूनिट 2 ने बुधवार को कार्रवाई की। आरोपी को पकड़ने के बाद सीताबर्डी पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ सीताबर्डी थाने में धारा 4/25 व सहधारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में महिला पुलिस निरीक्षक शुभांगी देशमुख के नेतृत्व में नायब पुलिस सिपाही अर्जुन यादव, सुनील कुवर, संदीप पांडे ने कार्रवाई की।

Created On :   16 May 2024 9:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story