Nagpur News: टीवीसी की बैठक हुई संपन्न, मनपा और हाकर्स के तनाव के बीच बैठक

टीवीसी की बैठक हुई संपन्न, मनपा और हाकर्स के तनाव के बीच बैठक
  • पुराने व्यवसायी को मिले प्राथमिकता- कौस्तुभ चटर्जी
  • मनपा और हाकर्स के तनाव के बीच बैठक

Nagpur News. पिछले कुछ दिनों से अतिक्रमण निर्मूलन की कारवाई को लेकर हाकर्स और मनपा प्रशासन के बीच में रस्साकसी चल रही है। हाकर्स संगठन से शहर में अतिक्रमण हटाने का विरोध हो रहा है। इस बीच गुरूवार को महानगरपालिका मुख्यालय में गुरूवार को नगर पथ विक्रेता समिति (टाऊन वेंडिग कमेटी) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने की। बैठक में मनपा उपायुक्त मिलिंद मेश्राम, हाकर्स संगठन के अध्यक्ष और समिति सदस्य अब्दुल रज्जाक, अन्य संगठनों के प्रतिनिधि और स्वयंसेवी संगठनों के संदीप मानकर और कौस्तुभ चटर्जी समेत अन्य उपस्थित थे।

बैठक में हाकर्स संगठनों की ओर से शहर में रास्तों के किनारे और फुटपाथ पर अतिक्रमण निर्मूलन अभियान का विरोध किया गया। हाकर्स संगठन के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक ने बैठक में कहा कि सीताबर्डी में मनपा प्रशासन से जबरन कार्रवाई आरंभ की गई है। इस इलाके में बरसों पहले मनपा प्रशासन ने 103 हाकर्स को लाइसेंस दिया है। अब 75 हाकर्स को जोड़कर पुर्नवास करने की चर्चा की जा रही है, जबकि वर्तमान में 344 हाकर्स इस इलाके में व्यवसाय कर रहे है। मनपा को आंतरिक कार्यप्रणाली में सुधार कर नए सिरे से लाइसेंस जारी कर सीताबर्डी बाजार में ही पुर्नस्थापित करना चाहिए।

पुराने व्यवसायी को मिले प्राथमिकता- कौस्तुभ चटर्जी

बैठक में मनपा अधिकारियों ने मोर भवन के समीप सिमेंट रोड पर सीताबर्डी के वैकल्पिक हाकर्स जोन का प्रस्ताव रखा। इसके लिए लाइसेंस धारक हाकर्स को लेकर सवाल खड़े हुए। इस मामले में स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि कौस्तुभ चटर्जी ने कहा कि हाकर्स और मनपा ने संयुक्त बैठक कर तीन श्रेणी में हाकर्स को चिन्हित करना चाहिए। पहली श्रेणी में पारंपारिक रूप से बरसों से व्यवसाय करनेवाले, दूसरी श्रेणी में लाइसेंस के लिए आवेदनकर्ता हाकर्स और तीसरी श्रेणी में नए हाकर्स को शामिल करना चाहिए। हाकर्स जोन में पुर्नवास के लिए पारंपारिक रूप से बरसों पुराने हाकर्स को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

बैठक में पथ विक्रेता (उपजिविका संरक्षण व पथ विक्री विनियमन) अधिनियम 2014 के प्रावधानों में संशोधन के अधिकार को लेकर लेकर एजेंडा रखा गया था। इस मामले में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही बैठक में चर्चा करने वाले मुद्दों को अगली बैठक में एजेंडा में शामिल करने पर भी सहमति बनी है।

Created On :   16 Jan 2025 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story