टमाटर और ‘लाल’ अब 200 रुपए किलो

टमाटर और ‘लाल’ अब 200 रुपए किलो
आलू 20 से 25 रुपए, लहसुन 200 से 250 रुपए और अदरक 200 से 225 रुपए प्रति किलो

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश भर में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। शहर में भी टमाटर रोज नया रिकार्ड बना रहा है। खुदरा बाजार में टमाटर 200 रुपए प्रति किलो तक बिका। फेरीवालों के पास टमाटर 50 रुपए पाव था, जबकि साप्ताहिक बाजारों में इसके दाम 150 से 160 रुपए प्रति किलो थे। अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। बारिश के कारण बाजार में सब्जियों की आवक घटी है। हरा धनिया भी 150 रुपए 200 रुपए प्रति किलाे बिक रहा है। हरी मिर्च के दाम 120 से 150 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। खुदरा में कोई भी सब्जी 80 से 100 रुपए किलो से नीचे नहीं बिक रही है। लहसुन और अदरक में तो पहले से ही तेजी बनी हुई है, आलू और प्याज के दाम में भी बढ़त दर्ज की जा रही है। इस सप्ताह थोक बाजार में आलू में 50 रुपए (प्रति 40 किलो) की तेजी रही। प्याज में भी तेजी का सिलसिला जारी है। मंगलवार को सफेद प्याज 1000 से 1050 और लाल प्याज 300 से 800 रुपए प्रति 40 किलो की दर से बिकी। उसी प्रकार लहसुन और अदरक में भी तेजी जारी है। गत सप्ताह 6000 रुपए प्रति 40 किलो तक बिकी अदरक इस सप्ताह 6200 रुपए पर आ गई, जबकि अदरक ऊपर में 11000 रुपए प्रति 60 किलो की दर से बिक रही है। खुदरा बाजार में लाल प्याज 40 और सफेद प्याज 50 से 60 रुपए प्रति किलो है। आलू 20 से 25 रुपए, लहसुन 200 से 250 रुपए और अदरक 200 से 225 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचे जा रहे हैं।

सब्जियों के दाम आसमान पर, आलू भी हुआ महंगा

आने वाले दिनों में रुलाएगी प्याज : व्यापारियों के अनुसार, इस साल बेमौसम बारिश के कारण प्याज की बहुत सी फसल खराब हुई है। व्यापारी और किसान प्याज का स्टॉक भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अब प्याज का स्टॉक खत्म होने को आया है, बाजार में आवक भी घटने लगी है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्याज के दाम दो से तीन गुना तक बढ़ सकते हैं। थोक व्यापारी विश्वबंधु गुप्ता के अनुसार, प्याज की नई फसल सितंबर माह के बाद ही आएगी। यदि बारिश अच्छी रहती है तो फसल भी समय पर आएगी और जनता को जल्दी राहत मिलेगी। इस समय दक्षिण के राज्यों में प्याज की बुआई की जाती है, यह फसल सितंबर-अक्टूबर माह में आती है। उन्होंने बताया कि इस साल मध्यप्रदेश में भी प्याज की पैदावार कम है। नागपुर के बाजार में राज्य के नासिक, अमरावती, अकोला से आवक हो रही है।

सब्जियों के भाव (प्रति किलो )

सब्जियां थोक भाव खुदरा भाव

टमाटर 90 150-200

फूल गोभी 20-40 80

पत्ता गोभी 10 30

हरी मिर्ची 70-80 120-150

धनिया 100 150-200

शिमला मिर्च 40 80-100

बैंगन 25 80

गाजर 20 40

करेला 60 100

भिंडी 30-35 80

पालक 12-15 30

चवला फल्ली 60 80-100

गवाल फल्ली 40-50 80

कुंदरू 20 60

कटहल 20 60

कद्दू 12-15 40

लौकी 25 60

ककड़ी 25-30 60

परवल 25-30 60-80

टिंडा 35-40 80

नोट : सब्जियों के थोक भाव किलो आधार पर हैं, हालांकि सौदे प्रति मन (40 किलो) के आधार पर होते हैं।

Created On :   5 July 2023 10:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story