चिंता: डेंगू से 26 वर्षीय युवक की मौत

डेंगू से 26 वर्षीय युवक की मौत
सितंबर माह में अब तक डेंगू के 307 मामले सामने आए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमेश्वर-ब्राह्मणी में इन दिनों डेंगू, मलेरिया व टाइफाइड जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। डेंगू की पुष्टि के बाद बुधवार को वार्ड क्रमांक-10 निवासी निखिल शशिकांत उतखेड़े (26) की उपचार के दौरान नागपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नगर में सितंबर माह में अब तक डेंगू के 307 मामले सामने आ चुके हैं। बुधवार को एक ही दिन में 14 लोगों में डेंगू और मलेरिया की पुष्टि हुई। अगस्त में संदिग्ध मरीजों की संख्या 172 थी, सितंबर में अभी तक 540 पहुंच गई है।

Created On :   29 Sept 2023 11:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story