- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महाराष्ट्र शासन के नियोजन भवन से 11...
चोरी: महाराष्ट्र शासन के नियोजन भवन से 11 एसी चोरी, नशेड़ी ने शौक पूरा करने गायब किए एसी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र शासन के नियोजन भवन से लगभग 11 ऐसी चोरी हो गए हैं, जिसमें से आधा दर्जन बरामद कर लिए गए हैं, बाकी 5 एसी का अब तक कुछ पता नहीं चला है। इस घटना से संबंधित विभाग के अधकारियों की लापरवाही उजागर हुई है। सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।
नशे की तलब पूरी करने एसी चुराए और बेच दिए : सिविल लाइन क्षेत्र में ग्रामीण के दुय्यम निबंधक कार्यालय के पास महाराष्ट्र शासन का नवनिर्मित नियोजन भवन है। इमारत का काम जारी होने से कार्यालयीन कामकाज शुरु नहीं हुआ है। 15 सितंबर 2021 से 12 सितंबर 2022 के बीच किसी ने इमारत में लगे करीब 11 एसी, कॉम्प्रेसर व एसी की अन्य सामग्री सहित कुल 3 लाख 63 हजार रुपए का माल चुरा लिया। घटना के करीब एThere have been about 11 such thefts from Niyojan Bhawan, out of which half a dozen were recovered. वर्ष बाद संबंधित विभाग के लोगों को चोरी का पता चला। मामला थाने पहुंचा। सदर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की। इस बीच पुलिस ने जाल बिछाकर राजराखन उर्फ पटवारी छोटेलाल पटेल (38), रीवा, मध्य प्रदेश, वर्तमान में माता नगर, झिंगाबाई टाकली निवासी को गिरफ्तार किया। रिमांड में लेकर उससे पूछताछ की। राजराखन शराब व गांजे का आदी है। नशे की तलब पूरी करने के लिए उसने एक-एक कर करीब 6 एसी चोरी किए और बेच दिए थे। उससे आधा दर्जन एसी जब्त किए गए हैं। जिसकी अनुमानित कीमत सवा लाख रुपए बताई जा रही है। बता दें कि इसके पहले भी पुलिस ने ऐसे कई चोरों को पकड़ा है जिन्होंने अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए चोरी की थी।
अदालत ने आरोपी को जेल भेजा : चोरी हुए बाकी 5 एसी के बारे में उसे कुछ पता नहीं है। माना जा रहा है कि, अन्य एसी किसी और ने चोरी किए हैं। इस घटना से संबंधित विभाग के लोगों की लापरवाही उजागर हुई है। लाखों के एसी चोरी होेने के वर्ष भर बाद भी उन्हें इसका कोई पता नहीं चला था। रिमांड अवधि खत्म होने पर राजराखन को अदालत ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। निरीक्षक विनोद रहांगडाले, उपनिरीक्षक कुणाल धुरट, मिलिंद भगत, सतीश गोत्रे आदि ने कार्रवाई की।
Created On :   13 Jan 2024 4:24 PM IST