- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- घर का दरवाजा लॉक होने से परेशान...
मुसीबत आन पड़ी: घर का दरवाजा लॉक होने से परेशान महिला ने अग्निशमन से लगाई गुहार
- पड़ोसियों को गैस लीकेज का अंदेशा हुआ
- सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम
- महिला को मुक्त कराया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के सक्करदरा परिसर में गैर रिसाव की सूचना देने से पड़ोसियों में हड़कंप मच गई। परेशान पड़ोसियों की सूचना पर सक्करदरा अग्निशमन दल की ओर से घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान महिला के घर का आटोमैटिक दरवाजे का लॉक लग जाने से महिला परेशान हो गई थी। इतना ही नहीं गैस पर खाद्य सामग्री के जलने से गैस लीकेज का अनुमान लगाकर पड़ोसियों ने अग्निशमन दल को सूचना दे दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह 8.30 बजे सक्करदरा पुलिस स्टेशन के समीप फ्लैट में गैस लीकेज होने की सूचना अग्निशमन विभाग को मिली। इस सूचना के आधार पर सक्करदरा पुलिस स्टेशन के समीप गीताई एनक्लेव के फ्लैट क्रमांक 301 में अग्निशमन दल के प्रभारी डेहनकर और कर्मचारी वाहन क्रमांक एमएच-31-एफसी-4813 के साथ पहुंचे। फ्लैट का दरवाजा लॉक होने से घर के भीतर मौजूद सुलभा पांडे भी परेशान हो रही थी। ऐसे में अग्निशमन दल के कर्मचारी ऊके ने अपार्टमेंट की छत पर पहुंचकर रस्सी की सहायता से गैलरी में पहुंचकर फ्लैट का ताला खोला। ताला खोलकर गैस को बंदकर सुलभा पांडे को सुरक्षित रूप में बाहर निकाला गया। महिला के मुताबिक स्नान करने के लिए जाने से पहले खाद्य सामग्री को गैस पर रखा था, लेकिन गैस के बंद होने से परिसर में बदबू आने पर पड़ोसियों को गैसपड़ोसियों को गैस लीकेज का अंदेशा हुआ लीकेज का अंदेशा हुआ।
नागरिक बरते सावधानी : शहर में बरसात के दौरान आपदा प्रबंधन को लेकर खासी मशक्कत अग्निशमन विभाग को करनी पड़ रही है। इतना ही नहीं शहर के ढलान वाले क्षेत्रों में जलजमाव और आपदा प्रबंधन को लेकर अलर्ट रहना पड़ रहा है। फुटाला, अंबाझरी और गोरेवाड़ा परिसर में भी सावधानी बरतनी पड़ रही है। अकसर अफवाह अथवा अनुमान लगाकर दुर्घटना की संभावना देखते हुए अग्निशमन विभाग के आकस्मिक सेवा को सूचना दी जाती है। काफी दौड भाग के बाद कोरी अफवाह निकलने से आपातकालीन सेवा और कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अग्निशमन विभाग की ओर से किसी भी अफवाह को पुष्टि कर ही संपर्क करने का आवाहन किया गया है।
Created On :   3 Aug 2024 3:59 PM IST