होगी गिरफ्तारी: बुकी सोंटू को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका

बुकी सोंटू को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका
अग्रिम जमानत खारिज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाई कोर्ट के नागपुर खंडपीठ के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने भी ऑनलाइन गेमिंग के जरिए चावल कारोबारी विक्रांत अग्रवाल से करोड़ों की ठगी करने वाले बुकी अनंत उर्फ सोंटू जैन को जोरदार झटका दिया है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सोंटू की अग्रिम जमानत खारिज कर दी। इसके बाद अब पुलिस के लिए अब सोंटू की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है।

गिरफ्तारी से बचने की चाल कामयाब नहीं : करोड़ो की ठगी का शिकार हुए अग्रवाल ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से की थी। बाद में पुलिस ने सोंटू के गोंदिया स्थित आवास पर छापेमारी की। पुलिस ने डेढ़ दिन तक उसके घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने 17 करोड़ रुपए नकद, साढ़े बारह किलो सोना और 300 किलो चांदी कुल मिलाकर करीब 27 करोड़ रुपए जब्त किए थे। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए सोंटू ने जिला एवं सत्र न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी। सत्र न्यायालय ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। फिर सोंटू ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर की। इस मामले में जांच आगे बढ़ाने के लिए सोंटू को हिरासत में लेना जरूरी है, ऐसा कहते हुए हाई कोर्ट ने भी सोंटू की अग्रिम जमानत खारिज की थी।

यह भी पढ़े -नागपुर से भागने के बाद सोंटू जैन गया था बालाघाट

Created On :   10 Oct 2023 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story