कार्रवाई: नागपुर में एमडी ड्रग्स सहित 12.10 लाख रुपए का माल जब्त , 8 आरोपी गिरफ्तार

नागपुर में एमडी ड्रग्स सहित 12.10 लाख रुपए का माल जब्त ,  8 आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपियों में होटल मालिक भी शामिल
  • कमरे से 8 तस्करों को किया गिरफ्तार
  • एमडी की यह सबसे बड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीताबर्डी क्षेत्र की एक होटल के कमरे में ड्रग्स बेचने का अड्डा बनाए जाने की भनक लगने पर गश्त कर रही अपराध शाखा पुलिस विभाग के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने कमरे में छापा मारा। इस दौरान कमरे से 8 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों से 106 ग्राम एमडी ड्रग्स व अन्य सामग्री सहित करीब 12 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। दस्ते ने आरोपियों को मादक पदार्थ विरोधी दस्ते के हवाले कर दिया है। इस वर्ष की एमडी की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। आरोपी शानू ने कमरे को एमडी ड्रग्स बेचने का अड्डा बना रखा था। पकड़े गए आरोपियों में से होटल मालिक को छोड़कर अधिकांश आरोपी आपराधिक छवि के हैं।

कमरा नंबर 406 उगलेगा राज : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 26 मार्च को सामाजिक सुरक्षा दस्ते की पुलिस निरीक्षक कविता इसारकर सहयोगियों के साथ आरोपियों की खोजबीन में सीताबर्डी क्षेत्र में गश्त कर रही थीं। इस दौरान दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि सीताबर्डी स्थित लोहारकर फैमिली होटल के अंदर कुछ लोग एमडी ड्रग्सनुमा पावडर की बिक्री कर रहे हैं। दस्ते ने होटल के कमरा नंबर 406 पर छापा मारा।

इस दौरान कमरे के अंदर बैठे आरोपी मोहम्मद मुस्तफा उर्फ शानू जमील खान पठान (42) डोबीनगर, मोमिनपुरा नागपुर, सरफराज नूर खान (36) टिमकी तीन खंभा, मुनान उर्फ मुन्नू अब्दुल सत्तार खान (32) भांडेवाडी रेलवे स्टेशन , वाठोडा, अंकित अशोक केसरी (31) बालाजी कॉलोनी रनाला, कामठी नागपुर, अश्विन विनोद तुरकेल (32) वाल्मीकि नगर अंबाझरी, परवेज खान फिरोज खान (27) मोमिनपुरा , सैयद इमरान उर्फ अमू सैयद जमील (28) टिमकी और होटल मालिक नागेन्द्र गोमाराव आठनकर (57) पार्वतीनगर अजनी, मानेवाड़ा रोड नागपुर निवासी को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपी मोहम्मद मुस्तफा उर्फ शानू खान के पास प्लास्टिक पॉलिथिन के अंदर 106 ग्राम एम.डी. ड्रग्स पावडर मिला। इसकी कीमत 10 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है। आरोपियों द्वारा उपयोग की गई 3 मोटरसाइकिलें , 10 मोबाइल फोन सहित 12 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी अश्विन, सैयद मुस्तफा उर्फ सानू पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। शानू का नाम इसके पहले भी एमडी तस्करी में सामने आ चुका है।



Created On :   27 March 2024 5:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story