दबिश: नागपुर, पुलिस को देखकर भाग रहे दो लोगों को पुलिस ने दबोचा, निकले शातिर चोर

नागपुर, पुलिस को देखकर भाग रहे दो लोगों को पुलिस ने दबोचा, निकले शातिर चोर
  • वाठोडा में लूटपाट, हुड़केश्वर व नंदनवन में सेंधमारी कर चुके
  • बेलतरोड़ी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज
  • पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस गश्तीदल को देखकर भागने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि, वे अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वाठोडा में लूटपाट, हुड़केश्वर व नंदनवन में सेंधमारी कर चुके हैं। पुलिस ने दोनों से दोपहिया वाहन सहित 91 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया है।

91 हजार 400 रुपए का माल जब्त : पुलिस के अनुसार संकुल आपार्टमेंट, राधाकृष्ण सोसाइटी नरेन्द्र नगर निवासी अंकित माहेश्वरी (36) ने बेलतरोड़ी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। 16 से 17 फरवरी के बीच अंकित के कार्यालय में चोरी हो गई थी। उनका बेलतरोडी क्षेत्र में श्री काॅम्प्लेक्स के पास, पूजा होम सोसाइटी में कार्यालय है। 16 फरवरी को कार्यालय बंद कर अंकित घर चले गए। 17 फरवरी को उन्हें कार्यालय का ताला टूटने की जानकारी मिली। अज्ञात चोर कार्यालय से लैपटॉप, बैग, स्पीकर व नकद 10 हजार रुपए सहित करीब 17 हजार 500 रुपए चुरा ले गया था। इस मामले में पुलिस और यूनिट-4 के दस्ते ने संयुक्त जांच शुरू की। यूनिट के दस्ते ने 2 मार्च को गश्त के दौरान चांदमारी भवानी मंदिर के पास एक स्प्लेंडर प्लस वाहन (एम.एच.-31-एफ.एम.-3285) के पास दो युवकों को खड़े देखा। दस्ते को देखते ही दोनों युवक भागने लगे, तो पुलिस ने दोनों युवकों का पीछा कर उन्हें दबोच लिया।

पूछताछ में चोरी के 4 मामले उजागर : आरोपी मानव शेवारे (20), हिवरी नगर, घर संसार सोसाइटी, नंदनवन और कुणाल वानखेड़े (18), सूरज नगर, वाठोडा निवासी ने पूछताछ में चोरी की बात स्वीकार की। दाेनों बताया कि, उन्होंने अपने साथी सूरज चौबे (21), हिंगना निवासी के साथ मिलकर चोरियां की हैं। आरोपी मानव व कुणाल से बाइक, लैपटाॅप, की-पैड, चार्जर, माउस, तीन पेन ड्राईव, तांबे का तार, दो मोबाइल व नकद 1,400 रुपए सहित 91 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया। आरोपियों से चोरी के 4 मामले उजागर हुए हैं। यूनिट 4 के सहायक पुलिस निरीक्षक आयुब संदे, उपनिरीक्षक अविनाश जायभाये, हवलदार पुषोत्तम जगनाड़े, युवानंद कडु, नरेन्द्र बांते, सतीश ठाकरे, सुनील ठवकर, चेतन पाटील, नायब सिपाही चेतन गेडाम, अजय पौनीकर, स्वप्निल अमृतकर, महेश काटवले व सतेंद्र यादव ने कार्रवाई की।


Created On :   3 March 2024 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story