रकम डकारी: माजलगांव में और दो अर्बन सोसाइटी को लगा ताला , जमाकर्ताओं में मची खलबली

माजलगांव में और दो अर्बन सोसाइटी को लगा ताला , जमाकर्ताओं में मची खलबली
  • अधिक ब्याज के झांसे में आकर लोगों ने जमा की रकम
  • करोड़ों रुपए ऐंठकर कार्यालय को लगाया ताला
  • लोगों ने पुलिस में की शिकायत

डिजिटल डेस्क, बीड । निवेशकों को अधिक ब्याज का लालच देकर उन्हें ठगने वाली दो और पतसंस्थाओं के नाम सामने आए हैं। बीड जिले के माजलगांव शहर में निवेशकर्ताओं को अधिक ब्याज मिलने का झांसा देकर ज्ञानराधा अर्बन मल्टीस्टेट,राजस्थान मल्टीस्टेट, मराठवाडा अर्बन, परिवर्तन पंतसंस्था सहित अन्य संस्थाओं ने जमाकर्ताओं से धोखाधड़ी की है। इन संस्थाओं ने करोड़ रूपए डकार कर अपने कार्यालय को ताला लगाकर रफू चक्कर हो गए हैं। अब हिंदवी स्वराज्य अर्बन व मुक्ताई अर्बन को ताला लगने से जमाकर्ताओं में हलचल मच गई है। मामले की शिकायत के बावजूद इस पर प्रशासन की अनदेखी नजर आ रही है।

जानकारी के अनुसार माजलगांव शहर में ज्ञानराधा मल्टीस्टेट,राजस्थान मल्टीस्टेट, मराठवाडा अर्बन में करोड़ रूपए का घोटाला के चलते जमाकर्ताओं को अभी तक उनके मेहनत का पैसा उन्हें वापस नही मिला है। ज्ञानराधा मल्टीस्टेट के अध्यक्ष सुरेश कुटे व मराठवाडा अर्बन के सतीश सावंत फिलहाल जेल में है।किंतु राजस्थान मल्टीस्टेट के अध्यक्ष अभी भी फरार हैं। इन संस्थाओं के बाद हिंदवी स्वराज्य अर्बन व मुक्ताई अर्बन को भी ताला लगने से जमाकर्ताओं में अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई डूबने का भय बना हुआ है।इस पर प्रशासन की ओर से अनदेखी हो रही है।

इन पर प्रशासक की नियुक्ति : माजलगांव शहर से हिंदवी स्वराज्य अर्बन प्रशासक भूषण गायकवाड,मुक्ताई अर्बन शिवराज नेहकर,राजस्थान मल्टीस्टेट चव्हाण कर्ता-धर्ता रहे हैं लेकिन सभी को ताला लगने से जमाकर्ताओ में हलचल मच गई है। इनके कार्यालय का ताला खुलवाकर जमाकर्ताओं की राशि वापस देनी की मांग जमाकर्ता कर रहे हैं।

Created On :   3 Aug 2024 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story