पहल: दिल नहीं देगा दगा...राज्य के 10 जिलों में स्टेमी योजना अभियान, नागपुर भी शामिल

दिल नहीं देगा दगा...राज्य के 10 जिलों में स्टेमी योजना अभियान, नागपुर भी शामिल
  • हृदयविकार के मरीजों के लिए वरदान
  • गोल्डन अवर में मिल सकेगा उपचार
  • योजना के तहत कार्य शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर । सरकार ने सभी ग्रामीण अस्पताल, उप जिला अस्पताल, जिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल आदि में स्टेमी योजना चलाने की मंजूरी दी है। इस योजना अंतर्गत स्थानीय स्तर पर हृदयविकार का झटका आने वाले मरीजों को गोल्डन अवर में उपचार मिल सकेगा। मरीज की जान बचाई जा सकेगी।

ईसीजी मशीनों की आपूर्ति शुरू : एसटी एलिवेशन मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन (स्टेमी) हृदयविकार का एक प्रकार है। हृदय के किसी हिस्से में रक्तप्रवाह अवरोधित होने पर इसका झटका आता है। ऐसे में मरीज का तुरंत उपचार करना जरुरी होता है। ग्रामीण भागों में उपचार की सुविधा नहीं होने से कई तरह की समस्याएं आती हैं। इसलिए सरकार ने स्टेमी योजना चलाने की मंजूरी दी है। मरीजों को गोल्डन अवर में उपचार सुविधा मिल सकेगी। राज्य के 10 जिलों यह अभियान चलाया जाएगा। सरकार ने इसके लिए ट्रायकॉग हेल्थ इंडिया प्रा. लि. की तरफ से जिला स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन के अधीनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में ईसीजी मशीनों की आपूर्ति शुरू हो चुकी है।

हृदयविकार की तुरंत मिलेगी रिपोर्ट : जिले के धापेवाड़ा व खापा समेत अन्य कुछ स्वास्थ्य केंद्रों में ईसीजी मशीनें पहुंच चुकी है। हृदयविकार का झटका आने पर मरीज का पहले ईसीजी निकाला जाएगा। बताया जाता है कि यह रिपोर्ट तकनीक की मदद से क्लाउड कनेक्टिविटी के माध्यम से 24 बाय 7 सेवा देनेवाले बंगलुरु के विशेषज्ञों को भेजी जाएगी। कुछ ही सेकंड में ईसीजी की रिपोर्ट के आधार पर औषधोपचार पर मार्गदर्शन किया जाएगा। मरीज को तुरंत रक्त की गांठ पतली करने के लिए दवाएं दी जाएगी। इसके बाद उसे बड़े अस्पताल में रेफर किया जाएगा।

दो कार्डिएक एंबुलेंस भी होगी तैयार : सूत्रों ने बताया कि ईसीजी मशीन के लिए चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य सेविका, सीएचओ आदि काे प्रशिक्षण दिया जाने वाला है। साथ ही दो कार्डिएक एंबुलेंस भी उपलब्ध करा दी जाएगी। बदलती जीवन शैली के कारण हृदयरोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इससे हार्ट अटैक के झटके आते हैं। ऐसे में मरीज के पास गोल्डन अवर यानी एक घंटे का समय होता है। इस दौरान रक्तसंचार खंडित होने की आशंका बनी रहती है। इस गोल्डन अवर में मरीज अस्पताल पहुंचा तो वह बच सकता है। इसकी सर्वाधिक आवश्यकता ग्रामीण क्षेत्र में है। इसलिए स्टेमी योजना की शुरुअात की जा रही है।


Created On :   15 May 2024 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story