स्वास्थ्य: 73 शिविरों का 5 हजार ने लिया लाभ

73 शिविरों का 5 हजार ने लिया लाभ
  • शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल पुरस्कृत
  • स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिया पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल को स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने पुरस्कृत किया है। विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नागपुर के शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल तीसरा सर्वाेत्तम कार्य करने व सेवा देने वाला महाविद्यालय व अस्पताल के रूप में चुना गया।

तीसरा क्रमांक मिला : देशभर में मौखिक स्वास्थ्य के प्रति कार्य करने वाले 171 दंत महाविद्यालयों में से सर्वोत्तम प्रयास के लिए नागपुर के दंत चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल का तीसरे क्रमांक पर चयन हुआ है। 4 दिसंबर को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण डॉ. अतुल गोयल, डॉ. एल. स्वास्थिचरण, डॉ. श्रीनिवासन की उपस्थिति में प्रदान किया गया। दंत चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ. अभय दातारकर, सामाजिक दंत शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. सचिन खत्री ने पुरस्कार स्वीकार किया। इस साल मुख रोग को लेकर महीनाभर विविध आयोजन कर 73 दंत जागरुकता, स्क्रीनिंग व उपचार शिविर आयोजित किए गए। इसमें 5000 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। शिविर का आयोजन दुर्गम क्षेत्रों, स्कूलों, आदिवासी आश्रमशालाओं व झोपड़पट्टियों में किया गया। शिविरों की सफलता के लिए डॉ. शिल्पा वाहेकर, डॉ. नूपुर कोकणे, डॉ. अनिकेत धोटे समेत अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ. वैभव कारेमोरे ने दी है।

Created On :   14 Dec 2023 10:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story