- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सावनेर-कलमेश्वर मार्ग पर कार के...
दहशत: सावनेर-कलमेश्वर मार्ग पर कार के नीचे आराम फरमाते बैठा तेंदुआ, ट्रैफिक हुआ जाम
- एक घंटे बाधित रहा यातायात
- सावनेर-कलमेश्वर मार्ग पर बोरगांव की घटना
- तेंदुए को वनविभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा
डिजिटल डेस्क, सावनेर। सावनेर-कलमेश्वर मार्ग पर बोरगांव परिसर में कुकडे के बंगले के समीप कार के नीचे छिपकर बैठे एक तेंदुए को वनविभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा। इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। रेस्क्यू के दौरान घटनास्थल पर एसडीपीओ अनिल मस्के, सावनेर के थानेदार रवींद्र मानकर, खापा रेंज के आरएफआई सचिन आठवले, कमलेश्वर रेंज के ऑफिसर रेस्क्यू टीम पशु-चिकित्सक व समाजसेवी हितेश बंसोड़ अादि उपस्थित थे।
कार चालक भाग खड़ा हुआ : सूत्रों के अनुसार सोमवार को शाम करीब 7.30 बजे जख्मी तेंदुआ एक कार के के नीचे आकर बैठ गया। कार चालक का ध्यान उस पर गया, तो वह भाग खड़ा हुआ। तेंदुआ जख्मी होने के कारण कार के नीचे से बाहर नहीं निकल रहा था। कार सड़क किनारे खड़ी होने के कारण यातायात को रोकना पड़ा। इसके बाद सावनेर से फॉरेस्ट ऑफिसर व रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी तेंदुए को बेहोशी का इंजेक्शन देकर पकड़ा। तेंदुआ किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से जख्मी जख्मी हो गया था। उसकी कमर में गंभीर चोट लगने के कारण वह कार के नीचे छिपकर बैठा था। परिसर में चर्चा थी कि, तेंदुए ने धापेवाड़ा परिसर के किसी युवक को जख्मी किया है।
सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने के 102 मामले दर्ज : मनपा के उपद्रव शोध पथक ने सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालने और प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग इस्तेमाल करने को लेकर शुक्रवार को 102 मामले दर्ज कर 54 हजार 100 रुपए का दंड वसूल किया। शहर को स्वच्छ रखने हाथगाड़ी, स्टॉल्स, पानठेले, फेरीवाले से 24 मामलों में 9,600 रुपए, रास्ते, फुटपाथ, खुली जगह पर कचरा डालने के 7 मामलोंं में 700 रुपए, दुकानदाराें द्वारा रास्ते, फुटपाथ पर कचरा डालने के 10 मामलों में 4 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा मॉल, उपहारगृह, लॉजिंग, बोर्डिंग होटल, सिनेमाहॉल, मंगल कार्यालय कैटरर्स सर्विसेस प्रोवाइडर द्वारा रास्ते पर कचरा डालने के 2 मामलों में 4 हजार रुपए, रास्ते पर मंडप, कमान, स्टेज लगाने के 11 मामलों में 15 हजार रुपए और रास्ते पर गैराज की सामग्री डालने के 3 मामलों में 3 हजार रुपए सहति अन्य मामलों में जुर्माना वसूल किया गया।
Created On :   5 March 2024 1:32 PM IST