एडमिशन: ग्यारहवीं की पहली मेरिट सूची की गई घोषित , योग्यता अंक 93 प्रतिशत

ग्यारहवीं की पहली मेरिट सूची की गई घोषित , योग्यता अंक 93 प्रतिशत
  • नागपुर शहर से अब तक 27 हजार 445 छात्रों ने आवेदन किया
  • डॉ. आंबेडकर कॉलेज में प्रवेश पहली पसंद कॉलेज कोटे से अब तक 1357 छात्रों ने लिया प्रवेश
  • प्रवेशित छात्रों की सूची वेबसाइट पर जारी की जाएगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्यारहवीं के लिए ऑनलाइन केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया के चलते गुरुवार को पहली मेरिट सूची घोषित की गई है। जिसमें शहर के प्रमुख कॉलेजों में छात्रों ने प्रवेश लिया है। ज्यादातर छात्रों की डॉ. आंबेडकर कॉलेज में प्रवेश पहली पसंद है। पहली मेरिट सूची के अनुसार आंबेडकर कॉलेज में विज्ञान शाखा के लिए उच्चतम योग्यता अंक 93 प्रतिशत और वाणिज्य शाखा के लिए योग्यता अंकों का प्रतिशत 90 हो गया है।

पहले दिन 3004 छात्रों ने लिया प्रवेश : पहली मेरिट सूची गुरुवार को घोषित की गई और 13 हजार 231 सीटें आवंटित की गई हैं। पहले दिन 3004 छात्रों ने इसमें प्रवेश लिया। कॉलेज कोटे से अब तक 1357 विद्यार्थी प्रवेश ले चुके हैं।

1 जुलाई तक प्रवेश लेना होगा : छात्रों को 27 जून से 1 जुलाई शाम 7 बजे तक अलॉट किए कॉलेजों में जाकर प्रवेश निश्चित करना होगा। 1 जुलाई को रात 8 बजे के बाद प्रवेशित छात्रों की सूची वेबसाइट पर जारी की जाएगी। जबकि 2 जुलाई को दूसरे कैप राउंड के प्रवेश के लिए रिक्त सीटों की घोषणा की जाएगी।

कोटा के तहत 14 हजार 704 सीटें भरी जाएंगी : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा मुंबई, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, नासिक, अमरावती, नागपुर महानगरपालिका क्षेत्रों में 2024-25 वर्ष के लिए कक्षा 11वीं के लिए यह आॅनलाइन केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की गई है। छात्रों को अपने शहर का चयन करना है और वेबसाइट https://11thadmission.org.in से 11वीं प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी है। ग्यारहवीं के लिए 24 मई से ही ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस आॅनलाइन प्रक्रिया में आवेदन के भाग 1 में व्यक्तिगत जानकारी भरनी थी, वहीं आवेदन के भाग 2 में छात्रों को पसंद के कॉलेज का चयन करना है। नागपुर महानगरपालिका के 196 कॉलेजों में 53 हजार 230 सीटों के लिए यह प्रवेश प्रक्रिया क्रियान्वित की जा रही है। जिसमें 38 हजार 526 सीटें कैप राउंड द्वारा और कोटा के तहत 14 हजार 704 सीटें आरक्षित द्वारा भरी जाएंगी। नागपुर शहर से अब तक 27 हजार 445 छात्रों ने आवेदन किया है।


Created On :   28 Jun 2024 8:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story