- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आचार संहिता लागू, लेकिन सरकारी...
धज्जियां: आचार संहिता लागू, लेकिन सरकारी योजना का प्रचार जारी, जगह-जगह लटके हैं होर्डिंग्स
- अभी भी नेताओं के पोस्टर-बैनर लगे हुए हैं
- आचार संहिता लागू हुए हो गए तीन दिन
- शासन-प्रशासन का नहीं है ध्यान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। चुनाव आयोग के आदेश पर चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है, लेकिन अभी भी नेताआें के पोस्टर-बैनर शहर में जगह-जगह लगे हुए हैं। आचार संहिता के बाद सरकार प्रचार-प्रसार नहीं कर सकती, लेकिन भारतीय खाद्य निगम के मुख्य गेट के पास बड़ा होर्डिंग लगा है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो है आैर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बारे में जानकारी दी गई है।
पेट्रोल पंप पर उज्ज्वला योजना का होर्डिंग : पंचशील चौक के पास पेट्रोल पंप पर उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली 300 रुपए सब्सिडी की जानकारी वाला बड़ा होर्डिंग लगा हुआ है। इस पर प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी की फोटो है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री या सीएम, डीसीएम की फोटो का उपयोग सार्वजनिक तौर पर सरकारी योजनाआें में नहीं हो सकता। सरकारी योजनआेंा के साथ प्रधानमंत्री की फोटो वोटरों को प्रभावित कर सकती है।
पेट्रोल पंप पर व गार्डन में हर दिन हजारों लोग जाते हैं। जाते-आते योजना के साथ नेताआें की फोटो दिखाई देती है। सरकारी योजनाआें के अलावा भी एरिया-एरिया में छुटभैया नेताआें के होर्डिंग लगे हुए हैं। इन छुटभैया नेताआें के साथ विधायकों की भी फोटो दिखाई देती है। चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन होर्डिंग, बैनर, पोस्टर निकालने में लगा है। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा ने कहा कि चुनावी आचार संहिता लागू होने से नेताआें के होर्डिंग हटाए जा रहे हैं। जहां-जहां बैनर, पोस्टर व होर्डिंग लगे हैं, उसे भी हटाया जाएगा। उड़न दस्ते इस काम में लगे हुए हैं। आदर्श चुनावी आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाएगा।
सरकारी योजना में कमल का फूल : इसी तरह धंतोली गार्डन में शासन आपल्या दारी योजना के तहत हुए शिविर का होर्डिंग लगा हुआ है। शिविर तो हो गया, लेकिन होर्डिंग अभी भी लगा हुआ है। इस होर्डिंग पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी व पार्षद का फोटो लगा हुआ है। विशेष बात यह है कि इस होर्डिंग पर भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का भी निशान है।
Created On :   19 March 2024 12:30 PM IST