आत्महत्या: प्रशासकीय सेवा में जाने की इच्छा अधूरी

प्रशासकीय सेवा में जाने की इच्छा अधूरी
  • परभणी जिला के गंगाखेड का था रहने वाला
  • परिजनों,ने,त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रशासकीय सेवा में जाने की इच्छा अधूरी रह गई। युवक ने जहर गटक कर आत्महत्या कर ली। घटना गणेशपेठ थाना क्षेत्र के होटल राजहंस में हुई। आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। मृतक का नाम शुभम सिद्धार्थ कांबले (25) है। वह परभणी जिला गंगाखेड स्थित वर्मा नगर निवासी था। शुभम ने एग्रीकल्चर और फूड से संबंधित शिक्षा प्राप्त की थी। वह प्रशासकीय सेवा में जाना चाहता था। तैयारी के बीच उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। उपचार जारी था। 24 नवंबर को शुभम बिना िकसी को कुछ बताए घर से निकल गया। खोजने के बाद नहीं मिला तो परिजनों ने गंगाखेड थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

आईएएस या आईपीएस बनना चाहता था

इधर, घर से निकलने के बाद शुभम नागपुर आया। सीए रोड स्थित होटल राजहंस के कमरा नंबर 311 में रुका। उधर खोजबीन के दौरान शुभम फोन नहीं उठा रहा था। 27 नवंबर को बरामद लोकेशन के आधार पर गंगाखेड पुलिस ने होटल में फोन किया और शुभम गुमशुदा होने के बारे में बताया। होटल मैनेजर सहकर्मी के साथ कमरे के पास पहुंचा, तो कमरा भीतर से बंद था। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने पर गणेशपेठ पुलिस को इसकी सूचना दी गई। दरवाजा तोड़ा गया, तो शुभम मृतावस्था में पड़ा था। पास में विविध केमिकल की बोतलें अौर सुसाइड नोट लिखा मिला, जिसमें आईएएस या आईपीएस अधिकारी नहीं बन पाने की वजह से आत्मघाती कदम उठाने का जिक्र है। मौत के लिए िकसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराने का उल्लेख है। शुभम को तीन बहनें और एक भाई है। माता-पिता िकसान हैं। घटना की सूचना िमलते ही परिजन नागपुर पहुंचे। कानूनी प्रक्रिया के बाद शव रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया गया। निरीक्षक ऋषिकेश घाड़गे के मार्गदर्शन में मामले की जांच जारी है।

Created On :   29 Nov 2023 10:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story