टोईंग वैन कर्मियों की दादागिरी, मारपीट पर आमादा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

टोईंग वैन कर्मियों की दादागिरी, मारपीट पर आमादा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इतवारी के नंगा पुतला चौक परिसर में यातायात पुलिस विभाग के संरक्षण में काम करनेवाले टोइंग वैन के युवकों की दादागिरी सामने आई है। टोइंग वैन में काम करनेवाले युवकों ने एक दोपहिया वाहन चालक के साथ जबरदस्त मारपीट की, इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आ गया है। हालांकि इस मामले को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। वीडियो में यातायात पुलिस घटना को लेकर कोई मध्यस्थता करते नजर नहीं आ रही है। दोपहिया चालक को टोइंग वाहन के युवक गाली-गलौज कर पिटाई कर रहे थे। घटना मंगलवार की शाम करीब 6 बजे की है। गत कुछ माह से टोईंग वैन पर कार्य करनेवाले युवकों की दादागिरी बढ़ गई है। खासकर युवक- युवतियों से विवाद करने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

निजी कंपनी को मिला है ठेका : शहर में नो पार्किंग में खड़े वाहनों को उठाकर ले जाने का ठेका विदर्भ डेकोफर्न नामक निजी कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी के 10 से अधिक वाहन शहर के विविध स्थानों से वाहन उठाने का काम करते हैं। इस टोइंग वाहन पर कई युवक मजदूरी करते हैं। डेकोफर्न कंपनी के प्रत्येक वाहन पर एक यातायात पुलिस कर्मी तैनात रहता है। इस कारण टोईंग वैन के युवक (मजदूर) हमेशा नागरिकों के साथ तू-तू, मैं-मैं करते नजर आते हैं। वाहन चालक वाहन के पास खड़े रहने के बाद भी विवाद करते हुए जबरन वाहन को टोइंग वाहन में लादने का प्रयास करते हैं। यह मारपीट करने से पीछे नहीं हटते हैं।

दोपहिया वाहन चालक के साथ मारपीट की :मंगलवार को नंगा पुतला चौक परिसर में एक ऐसी ही घटना सामने आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी दादागिरी सामने आ गई। कॉटन मार्केट यातायात परिमंडल में कार्यरत डेकोफर्न कंपनी के टोईंग वैन के युवकों ने एक दोपहिया वाहन चालक को बेदम मारपीट की। चर्चा है कि जख्मी युवक दोपहिया वाहन के पास खडा था इसके बाद उसकी दोपहिया वाहन को उठाकर टोइंग वैन में लादने का प्रयास किया गया। उक्त कंपनी के चार मजदूरों ने दोपहिया वाहन चालक से गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई करने लगे। इस दौरान घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो बनानेवाले युवक का मोबाइल छीनकर गाली-गलौज की। चर्चा है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी टोइंग वैन के मजदूरों का ही पक्ष ले रहा था। इससे परिसर में मौजूद नागरिक आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे।

अपराध दर्ज करने की शिवसेना की मांग : शिवसेना के (उबाठा) समूह के नितीन तिवारी ने इस प्रकरण को लेकर कंपनी के मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें नौकरी से हटाने की मांग की है। इसके साथ ही यातायात पुलिसकर्मी रामचरण के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। इस संदर्भ में तिवारी ने तहसील थाने में शिकायत की है। पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर न्याय की मांग की जाएगी। कार्रवाई नहीं होने पर तीव्र आंदोलन का इशारा शिवसेना के पदाधिकारियांे ने किया है।

शिकायत मिली है : इस मामले में शिकायत मिली है, उन युवकों पर कार्रवाई की जाएगी। - संदीप बुवा, पुलिस निरीक्षक , तहसील थाना, नागपुर शहर

Created On :   14 March 2024 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story