- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गुलाबी पत्थरों से सजा टेकड़ी गणेश का...
दिव्य दर्शन: गुलाबी पत्थरों से सजा टेकड़ी गणेश का दरबार
- मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के बाद और निखरेगा रूप
- सजा टेकड़ी गणेश का दरबार
- गुलाबी पत्थरों से सजा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. स्वयंभू गणेश के रूप में प्रसिद्ध सीताबर्डी स्थित श्री गणेश टेकड़ी मंदिर का कलेवर बदल रहा है। राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों से इसे शोभायमान किया गया है। खास बात यह कि नए मंदिर में श्रद्धालु दर्शक दीर्घा से भी गणेशजी के दर्शन कर सकेंगे। राज्य सरकार ने मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 5 करोड़ रुपए की निधि से सौंदर्यीकरण के बाद मंदिर का सौंदर्य और निखर जाएगा। श्री गणेश टेकड़ी मंदिर कमेटी के सचिव श्रीराम कुलकर्णी ने दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत में मंदिर के निर्माणकार्य और प्रस्तावित सौंदर्यीकरण योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुराने मंदिर को तोड़े बगैर नए मंदिर का निर्माण कार्य किया गया। इसमें राजस्थान के भरतपुर जिले के पास स्थित बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों का उपयोग किया गया। इन पत्थरों पर आकर्षक नक्काशी की गई है । नए मंदिर में दर्शक दीर्घा का भी निर्माण किया गया है। दर्शक दीर्घा से भी श्रद्धालु गणेशजी के दर्शन का लाभ ले सकेंगे। ग्रेनाइट और मार्बल का इस्तेमाल सजावट के लिए किया गया है। मंदिर में पूर्ववत तीन द्वार पूर्व, पश्चिम तथा उत्तर दिशा में हैं।
Created On :   25 Sept 2023 6:16 PM IST