- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- कल से कर पाएंगे ताड़ोबा जंगल सफारी...
जंगल सफारी: कल से कर पाएंगे ताड़ोबा जंगल सफारी की ऑनलाइन बुकिंग
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। बाघों के लिए प्रसिद्ध ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प में जंगल सफारी की ऑनलाइन बुकिंग में करोड़ों रुपए की धांधली उजागर होने के बाद ऑनलाइन बुकिंग बंद हो गई थी। ऐसे में अदालत ने अनुमति देने के बाद अब ताड़ोबा प्रशासन ऑनलाइन बुकिंग के लिए नई वेबसाइट बनाई है, जो 23 सितंबर से शुरू होनेवाली है। ताड़ोबा के कोअर व बफर क्षेत्र में जंगल सफारी के लिए बुकिंग www.mytadoba.mahaforest.gov.in इस वेबसाइट द्वारा 23 सितंबर से कर सकते हंै। उक्त बुकिंग प्रणाली यह महाराष्ट्र निसर्ग पर्यटन विकास मंडल, नागपुर ने नेशनल इन्फॉरमेटिक सेंटर के माध्यम से विकसित की है। वहीं कोअर क्षेत्र में पर्यटन के लिए कैन्टर वाहनों की बुकिंग ताड़ोबा कार्यालय में 25 सितंबर से शुरू होगी। सफारी बुकिंग, वेबसाइट संबंध में कोई समस्या आने पर संपर्क करने की अपील ताड़ोबा के क्षेत्र संचालक डा.जितेंद्र रामगांवकर ने की है।
Created On :   22 Sept 2023 3:17 PM IST