राजनीति: कांग्रेस से निलंबित जिचकार के जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए केदार, आवारी, धवड़

कांग्रेस से निलंबित जिचकार के जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए केदार, आवारी, धवड़
  • विकास ठाकरे के साथ विवाद के बाद जिचकार को किया गया था निलंबित
  • केदार ने कहा-कांग्रेस के झंडे के साथ रहने से कोई कांग्रेसी नहीं होता
  • जिचकार ने कहा-कांग्रेस विचारधारा के साथ जनता के बीच काम करते रहेंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कांग्रेस के निलंबित नेता नरेंद्र जिचकार ने जन आशीर्वाद यात्रा आरंभ की। पश्चिम नागपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकाली गई इस यात्रा में पूर्व मंत्री सुनील केदार, पूर्व सांसद गेव आवारी व पूर्व विधायक अशोक धवड़ सहित अन्य कांग्रेस नेता शामिल हुए। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे के साथ विवाद के बाद जिचकार को कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय अनुशासन समिति ने 6 वर्ष के लिए संगठन से निलंबित किया है। उनकी प्राथमिक सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है, लेकिन जिचकार ने कहा है कि वे कांग्रेस विचारधारा के साथ जनता के बीच काम करते रहेंगे। वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शामिल हुए थे। पश्चिम नागपुर में 15 फरवरी तक जनआशीर्वाद यात्रा के माध्यम से वे प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से रात 9 बजे तक जनसंपर्क करेंगे।

ये थे उपस्थित : किशोर जिचकार, कमलेश चौधरी, शरद पाटील, विनोद जिचकार, धनशाम मांगे, सुखदेव मनोहरे, संजय भिलकर, राजेश जरगर, बाबा वकील, वैष्णवी भारद्वाज, संजय कडू, ऑगस्टीन जाॅन, हेमंत कातुरे, दिनेश धोटे, अमन पवार, इंदू ठाकुर, अनुसया काले,विजय भांबरे,निशा खान, अभय काले, सुनील आवले, प्रसनजीत शामकुंवर, शामसिंग ठाकुर, सुरेश शिंगणे, देवराय डेहनकर, दिलीप खंडेश्वर,जितू तिरपुडे सुरेश बाभुलकर , गिज्जू चंदेल,बाला शिंगणे, प्रल्हाद पडोले,किरण परिहार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विचारधारा का प्रचार-प्रसार करते रहेंगे : सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा आरंभ होने के पहले जिचकार ने संविधान चाैक में डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया। स्वतंत्रता सेनानी लीलाताई चितले, पूर्व मंत्री सुनील केदार, पूर्व सांसद गेव आवारी, पूर्व विधायक अशोक धवड, जिला परिषद सदस्य दूधराम सवालाखे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिचकार ने कहा कि वे कांग्रेस विचारधारा के अनुरूप कार्य करते रहेंगे। बहुजन विचार मंच के माध्यम से 25 हजार सदस्य बनाए गए हैं। कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

लीलाताई चितले ने कहा कि देश को गांधी विचार की आवश्यकता है। भारतीय संविधान पर संकट है। चितले ने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन की आवश्यकता है। मिलिंद देवडा का कांग्रेस छोड़ जाना विचार की राजनीति के लिए चिंतनीय है।

सुनील केदार ने कहा -मैं जिचकार के साथ था, साथ हूं, साथ में ही रहूंगा। कांग्रेस के झंडे के साथ रहने से कांग्रेसी नहीं होता है। कांग्रेस की विचारधारा आत्मसात करने की आवश्यकता है।

आवारी ने जिचकार का समर्थन करते हुए कहा कि ईवीएम से मतदान के िवरोध में जन आंदोलन की आवश्यकता है। धवड ने भी संबोधित किया।

Created On :   16 Jan 2024 9:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story