- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मुंबई लाइन की ट्रेनों पर हो रहा...
नागपुर: मुंबई लाइन की ट्रेनों पर हो रहा पथराव
- आरपीएफ ने किया टीम का गठन, गश्त बढ़ाई
- पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर. कुछ दिनों से मुंबई लाइन पर चलने वाली ट्रेनों पर पथराव हो रहा है। यात्रियों की जान को खतरा बना हुआ है। इसकी भनक आरपीएफ को लगने पर वह मुस्तैद हो गई है। एक टीम का गठन कर इस लाइन पर गश्त की जा रही है। रंगेहाथ पकड़े जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। नागपुर-मुंबई लाइन व्यस्त लाइन है। इस लाइन पर चैन्नई, सिकंदराबाद, मुंबई की ओर आवागमन करने वाली गाड़ियां चलती हैं। 65 से ज्यादा अप व इतनी ही गाड़ियां डाउन लाइन पर चलती हैं। इस लाइन पर जगह-जगह थर्ड व फोर्थ लाइन का काम भी शुरू होने के कारण कई जगह ट्रेन की रफ्तार धीमी हो रही है। इस दौरान अजनी से चिंचभवन के बीच में ट्रेनों पर अचानक पथराव हो रहा है। पत्थर कौन फेंकता है, यह समझ नहीं आ रहा है, लेकिन कई बार खिड़की, दरवाजे से पत्थर तेजी से गाड़ी के भीतर आ रहे हैं। नियमित विदर्भ एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि, दरवाजे पर खड़े होकर बात करते समय एक मुरुम का पत्थर सीधा भीतर आया। गनीमत रही कि, भीतर किसी चीज से टकराकर वह चूरा हो गया। किसी यात्री को लगता, तो गंभीर परिणाम हो सकता था।
गांव में जाकर लोगों की काउंसलिंग :इस लाइन पर पत्थरबाजी की जानकारी अजनी आरपीएफ को भी मिली है, जिसके बाद एक टीम को यहां सतर्क किया गया है, जो इस लाइन पर नजर रखे है। प्राथमिक तौर पर यह हरकत छोटे बच्चों खेल-खेल में होने की भी बात कही जा रही है।
विजय हाड़के, पीआई, अजनी आरपीएफ थाना के मुताबिक हां, ट्रेन पर पत्थर फेंके जाने के बारे में हमें जानकारी मिली है, जिसके बाद तुरंत एक टीम को इस लाइन पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है। साथ ही इस लाइन पर पड़ने वाले गांवों में भी टीम को भेजकर पत्थरबाजी न करने को लेकर अवेयरनेस कर रहे हैं।
Created On :   5 Nov 2023 6:52 PM IST