अभिनव प्रयोग: कपास की फसल पर ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव

कपास की फसल पर ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव
  • मोहगांव-झिल्पी में प्रात्याक्षिक दिखाकर किसानों का प्रशिक्षण
  • ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव

डिजिटल डेस्क, नागपुर. हिंगना तहसील के मोहगांव झिल्पी में कपास की फसल पर ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव किया गया। कान्फेडरेशन ऑफ इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज कॉटन डेवलपमेंट एंड रिसर्च एसोसिएशन ने सीआईसीआर के माध्यम से प्रात्याक्षिक दिखाकर किसानों को प्रशिक्षण दिया। कपास के बुअाई में पौधों की घनता बढ़ाकर उत्पादन बढ़ाने की तकनीक, बीज का चयन, साफ-सुथरे कपास की बिनाई तकनीक तथा ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव का प्रत्याक्षिक दिखाकर किसानों का मार्गदर्शन किया गया। कीटनाशक छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग करने से होने वाले फायदे और आर्थिक बचत का समीकरण समझाया गया। विभागीय अधीक्षक कृषि अधिकारी जेडीए मिलिंद शेंडे के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

ड्रोन खरीदी पर 90% अनुदान

हिंगना तहसील कृषि अधिकारी दीपाली कुंभार ने कृषि ड्रोन खरीदी के लिए आवेदन करने की पद्धति पर मार्गदर्शन किया। डीपीसी के माध्यम से जिले के किसान की उत्पादक कंपनी, संस्था व समूह को ड्रोन खरीदी पर 90% अनुदान मिलने की जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मणिकंदन, डॉ. शिवाजी ठुबे, वनामति के उपसंचालक सुबोध मोहरील, सिटी सीडीआरए प्रकल्प समन्वयक गोविंद वैराले, प्रकल्प अधिकारी जगदिश नेरलवार प्रगतिशील किसान फलके आदि उपस्थिति थे। कपास की फसल पर मान्यवरों ने विस्तार से मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षण में नागपुर, वर्धा, यवतमाल व चंद्रपुर जिले की आठ तहसील से किसान और स्काउट सहभागी हुए।

Created On :   6 Nov 2023 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story