नागपुर: बारिश में बह गया नेशनल हाईवे का डामर और गिट्टी, वाहन चलाना हो गया दूभर

बारिश में बह गया नेशनल हाईवे का डामर और गिट्टी, वाहन चलाना हो गया दूभर
  • उबड़खाबड़ सड़क से हिचकौले खा रहे वाहन
  • सड़क पर वाहन चलाना हो गया मुश्किल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मूसलाधार बारिश से नागपुर-उमरेड नेशनल हाई वे का डामर और गिट्टी उखड़ गई। सड़क पर से निकला डामर, चूरी और गिट्टी बरिश के पानी में बह गई। लगातार हो रही बारिश से नेशनल हाई वे की सूरत ही बदल गई है। डामर और गिट्टी निकल जाने इस रास्ते पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। विशेषकर दुपहिया वाहन इस रास्ते पर हिचकौले खाती है। वाहन हिचकौले खाने से सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।

नागपुर-उमरेड नेशनल हाई वे की दुरस्ती का काम दाे वर्ष पहले ही हुआ। शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से सड़क पर डामर, चूरी व गिट्टी निकलकर बारिश के पानी में बह गई और इन जगहों पर रास्ता उबड खाबड़ बन गया है। इस रास्ते पर दिन भर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। उबडखाबड़ रास्ते से वाहन हिचकौले खाकर वाहन चालक का संतुलन बिगड़ जाता है। शहर के भीतर आनेवाले नेशनल हाई वे के मेंटेनंस व दुरुस्ती की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन यानी मनपा की है। एक सप्ताह बित जाने के बाद भी मनपा ने ध्यान नहीं दिया। जान मूट्ठी में लेकर वाहन चला रहे दुपहिया वाहनों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन हादसे के बाद जागेगा?

फ्लाई ओवर की भी दुर्दशा

इसी नेशनल हाई वे पर रेशिमबाग चौक से भांडे प्लाट चौक तक एक किमी लंबा फ्लाई आेवर है। मूसलाधार बारिश से इस फ्लाई आेवर की भी दुर्दशा हाे गई है। डामर, चूरी आैर गिट्टी निकलकर बारिश में बह गई। बारिश की मार से गड्ढे भी पड़ गए है। फ्लाई आेवर से जाते समय वाहन चालकों का फिसलने का खतरा बढ़ गया है। इस फ्लाई आेवर पर इसके पूर्व भी दुर्घटनाएं हो चुकी है। चंद महीने पहले ही इस फ्लाई आेवर से एक वाहन चालक नीचे गिरकर उसकी मृत्यु हो गई थी। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से ध्यान देने की गुजारिश की है।

Created On :   28 July 2024 1:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story