खिले चेहरे: नागरिकों को मिला पुलिस भवन में 3.78 करोड़ का दिवाली तोहफा

नागरिकों को मिला पुलिस भवन में 3.78 करोड़ का दिवाली तोहफा
  • दिवाली भेंट का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को उनका आरोपियों से जब्त माल लौटाया
  • उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों का सम्मान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सिविल लाइंस स्थित पुलिस भवन में गुरुवार को कई पीडितों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी गई। अवसर था पुलिस भवन के प्रांगण में दीवाली भेंट कार्यक्रम का आयोजन। इस दौरान विविध थानों में दर्ज मामले में आरोपियों से जब्त मोबाइल, गहने , वाहन व नकदी आदि माल उनके असली मालिक को वापस किया गया। पीड़ितों ने पुलिस का आभार मानते हुए कहा कि पुलिस की ओर से उन्हें दिवाली पर यह तोहफा मिला है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के हाथों उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों- कर्मचारियों का प्रशस्ती पत्र प पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया। जिनका सत्कार किया गया, उनमें सहायक पुलिस आयुक्त संतोष खांडेकर, वाडी के वरिष्ठ थानेदार प्रदीप रायन्नावार, लकडगंज के वरिष्ठ थानेदार अतुल सबनीस, भरोसा सेल की सीमा सुर्वे, यशोधरानगर के वरिष्ठ थानेदार ज्ञानेश्वर भेदोडकर, प्रशांत अन्नछत्रे, विशाल काले, धंतोली की महिला थानेदार प्रभावती एकुरके, अमिता जयपुरकर, कल्याणी हुमने, एपीआई मयूर चौरसिया, यशोधरानगर थाने के हवलदार श्याम कडू, एमटीओ के शरद पांडे, रोनाल्ड अंथोनी, प्रभाकर डेकाटे, रविंद्र सातोरकर , संदीप राउत व अन्य का समावेश है। इनके अलावा पुलिस विभाग का सहकार्य करनेवाले उज्ज्वल पगारिया, हेलमेट के बारे में जनजागृति करने वाले संजय गुप्ता व समाजसेविका प्रसिध्दि ठाकुर का भी सत्कार किया गया। कार्यक्रम में सहपुलिस आयुक्त अस्वती दोर्जे , अपर पुलिस आयुक्त संजय पाटील, प्रमोदकुमार शेवाले उपस्थित थे। प्रास्ताविक उपायुक्त अर्चित चांडक, संचालन निरीक्षक नरेंद्र हिवरे और आभार प्रदर्शन उपायुक्त मुमक्का सुदर्शन ने किया।

इन लोगों को मिला माल वापस : अप्रैल माह में सोनेगांव थानांतर्गत वृद्ध सुरेश पोटदुखे के घर में घुसकर करीब 33 लाख रुपए की लूटपाट हुई थी। ऐसे शहर के विविध थानों में दर्ज कई अन्य मामले में आरोपियों को गिरफ्तार उनसे करीब 3 करोड 78 लाख 91 हजार 900 रुपए का माल जब्त किया था। सुरेश पोटदुखे की पोती डा नेहा राहटे को पुलिस भवन के प्रांगण में उक्त माल वापस किया गया। इसी तरह से दिगांबर बनोदे, राजन मेश्राम सहित अन्य नागरिकों को उनका माल वापस किया गया। करीब एक हजार मोबाइल भी उनके मालिकों को वापस लौटाया गया, जो पुलिस ने आरोपियों से जब्त किया था। किसी का मोबाइल चोरी हुआ था तो किसी का गुम हो गया था।

Created On :   10 Nov 2023 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story