नया आदेश: सर्वर डाउन, अब ऑफलाइन बांटो अनाज, नागपुर समेत पूरे महाराष्ट्र में बनी थी समस्या

सर्वर डाउन, अब ऑफलाइन बांटो अनाज, नागपुर समेत पूरे महाराष्ट्र में बनी थी समस्या
  • परेशानी के बाद सरकार को करना पड़ा हस्तक्षेप
  • दुकानदार व लोगों के बीच विवाद की स्थिति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सर्वर डाउन होने से राशन दुकानों से अनाज का वितरण बंद है। राज्य सरकार ने ऑफलाइन अनाज वितरित करने का आदेश जारी किया। इसी तरह जो लाभार्थी अभी तक अनाज नहीं ले सके, उन्हें अगस्त महीने में अनाज जारी करने का आदेश जारी किया है। पिछले कई दिनों से सर्वर डाउन होने से लाभार्थियों को राशन दुकानों से अनाज नहीं मिल पा रहा है। राशन दुकानदार संघ से लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने खाद्यान्न आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से मिलकर सर्वर डाउन की शिकायत की। सर्वर डाउन की समस्या शीघ्र दूर करने की मांग की। खाद्यान्न आपूर्ति विभाग ने दिल्ली व हैदराबाद स्थित ठेका एजेंसी के प्रतिनिधियों को तकनीकी समस्या की जानकारी दी, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। नागपुर समेत पूरे राज्य में सर्वर डाउन की समस्या बनी है।

सरकार को करना पड़ा हस्तक्षेप

नागपुर समेत पूरे राज्य में समस्या होने से यह मुद्दा गंभीर बन गया। सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए आफलाइन अनाज वितरित करने का आदेश दिया। जुलाई महीने का अनाज 12 अगस्त तक दिया जा सकेगा। राशन दुकानदार लाभार्थियों के नाम रजिस्टर में दर्ज करेंगे। इसके बाद राशन दुकानदार इसकी एंट्री आईएमपीडीएस में करेंगे।

दुकानदार व लोगों के बीच विवाद

अनाज नहीं मिलने से नाराज लोग राशन दुकानदारों पर गुस्सा उतार रहे थे। राशन दुकानदार व लोगों के बीच विवाद हो रहा था। लाभार्थी कहता था अनाज दो आैर दुकानदार सर्वर डाउन का कारण बताकर मना करता था। लाभार्थियों को जुलाई महीने के अनाज से हाथ धोने का डर सता रहा था।

कैरी फारवर्ड सिस्टम

इस महीने का अनाज दूसरे महीने देने को कैरी फारवर्ड सिस्टम कहा जाता है। अनाज कैरी फारवर्ड करने का अधिकार सरकार को है। अगर आदेश जारी नहीं होता तो जिन लोगों को जुलाई में अनाज नहीं मिला, उनका अनाज वापस चला जाता।

Created On :   31 July 2024 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story