- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पांच भूखंड की जब्ती कार्रवाई आरंभ,...
नागपुर: पांच भूखंड की जब्ती कार्रवाई आरंभ, कर बकाएदारों पर सख्ती
- मंगलवारी जोन कार्यालय के कर बकाएदारों पर सख्ती
- पांच भूखंड की जब्ती कार्रवाई आरंभ
डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगरपालिका के कर विभाग से अग्रिम संपत्ति कर भुगतान पर रियायत देने की घोषणा की गई है। वहीं दूसरी ओर बरसों से प्रलंबित कर पाने के लिए अब जब्ती कार्रवाई की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है। शुक्रवार की देर शाम मनपा के मंगलवारी जोन कार्यालय से पांच संपत्ति का बकाया कर भुगतान नहीं करने पर जब्ती कार्रवाई को लेकर वारंट जारी किया गया है। इन संपत्तियों पर मनपा के कर के रूप में 28 लाख रुपए बकाया है, लेकिन संपत्तिधारकों की ओर से नोटिस की अनदेखी करने और कर भुगतान में असमर्थता जताने पर जब्ती कार्रवाई आरंभ हुई है।
मंगलवारी जोन अंतर्गत मौजा गोरेवाड़ा, हजारीपहाड़ और बोरगांव परिसर में बरसों से संपत्ति कर का भुगतान नहीं हुआ है। इन संपत्तियों के मालिकाना अधिकार वाले नागरिकों को कई मर्तबा नोटिस देकर कर भुगतान करने का निर्देश दिया गया, लेकिन इनमें से करीब 15 संपत्ति के मालिकाें ने कर भुगतान नहीं किया। ऐसे में अंतिम नोटिस देकर जब्ती कार्रवाई करने की प्रक्रिया आंरभ की गई है। शुक्रवार देर शाम तक 10 संपत्ति के मालिकों ने 4.50 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। वहीं दूसरी ओर पांच संपत्तियों के मालिकों ने कर भुगतान में असमर्थता जताई है। इन नागरिकों पर करीब 28 लाख रुपए कर बकाया है। संपत्तियों का बाजार मूल्य करीब 8 करोड़ 15 रुपए आंका गया है। मनपा नियमावली 1949 की धारा 8 में नियम क्र.-466 (1)(2) के तहत जब्ती प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इस मामले में अंतिम वारंट को जारी कर दिया गया है।
नागरिक करें कर का भुगतान
प्रकाश वराड़े, सहायक आयुक्त, मंगलवारी जोन कार्यालय, मनपा के मुताबिक शहर में अनेक खाली भूखंडों पर संपत्ति कर बकाया है। नागरिकों की ओर से कर भुगतान में अनदेखी होने के साथ ही खाली भूखंड पर गंदगी होने से बीमारियां फैलने की संभावना बन रही है। संपत्ति कर का भुगतान नहीं होने पर जब्ती कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। ऐसे में नागरिक स्वेच्छा से कर भुगतान करें।
Created On :   19 Nov 2023 7:35 PM IST