पुलिस कार्रवाई: रेलवे कॉलोनी में ग्राहक की तलाश में खड़े तीन ड्रग्स विक्रेताओं को पुलिस ने दबोचा

रेलवे कॉलोनी में ग्राहक की तलाश में खड़े तीन ड्रग्स विक्रेताओं को पुलिस ने दबोचा
  • डीआरएम ऑफिस के पीछे पुलिस का छापा
  • खुले मैदान में वाहन खड़ा कर तलाश रहे थे ग्राहक
  • पुलिस ने चाल बिठाकर दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर । रेलवे स्टेशन के पास डीआरएम ऑफिस के पीछे एमडी नामक ड्रग्स की बिक्री होती है। सदर पुलिस ने परिसर में छापा मार कार्रवाई कर तीन आरोपियों को धर दबोचा है। प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से ड्रग्स जब्त किया गया है। शनिवार की दोपहर उन्हें अदालत में पेश कर पीसीआर में लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में गंगा उर्फ प्रज्वल प्रशांत काकडे (25) शारदा कॉलोनी बहादुरा फाटा,करन मनोहर मडावी (26) मोहन नगर खलाशी और शुभम नरेश जांभुलकर (23) सुंदरबाग गड्डीगोदाम निवासी है। आरोपी एमडी ड्रग्स की तस्करी और बिक्री में लिप्त है। सदर पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि मध्यवर्ती रेलवे स्टेशन के पास डीआरएम ऑफिस के पीछे रेलवे कॉलोनी में खुले मैदान में तीन आरोपी दाेपहिया वाहन क्र.एमएच 31 एफएल 7306 खड़ा कर बैठे हुए हैं। उनके पास एमडी नामक ड्रग्स है। ड्रग्स के लिए वे ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इसकी गंभीरता से पुलिस ने परिसर को घेर लिया और छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया।

तलाशी के दौरान आरोपी गंगा से 2 ग्राम 23 मिली और आरोपी करण से 60 मिली ग्राम एमडी मिला है। घटित प्रकरण से आरोपियों से दो मोबाइल फोन और उक्त वाहन ऐसे कुल 1 लाख 54 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत धारा 8 (क),22(ब) 29 दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार की दोपहर अवकाशकालीन अदालत में पेश कर उन्हें पीसीआर में लिया गया है। इससे आरोपियों के मोबाइल खंगाले जा रहे है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपियों ने ड्रग्स कहां से और किससे खरीदी किया था। प्रकरण में और किन- किन आरोपियों की लिप्तता है। इसका भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त डाॅ.रविंद्र सिंगल,परिमंड़ल क्र.2 के उपायुक्त राहुल मदने के मार्गदर्शन में सदर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे,उपनिरीक्षक नीलेश भोगरे,ठाकुर, आशीष बहाल,सचिन कावडे,राजेंद्र वानखेडे,बालाजी गुट्टे ,पंकज तिवारी आदि मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

Created On :   17 Aug 2024 12:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story