Nagpur News: आरटीई प्रवेश के लिए 6,912 बच्चों का चयन, दस्तावेज पड़ताल की अंतिम तिथि 28 फरवरी

आरटीई प्रवेश के लिए 6,912 बच्चों का चयन, दस्तावेज पड़ताल की अंतिम तिथि 28 फरवरी
  • दस्तावेज पड़ताल की अंतिम तिथि 28 फरवरी
  • आरटीई प्रवेश के लिए 6,912 बच्चों का चयन

Nagpur News. निजी स्कूलों में आरटीई के तहत 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर प्रवेश के लिए लॉटरी निकालकर 6,912 बच्चों का चयन किया गया है। जिनकी लॉटरी लगी है, उनके दस्तावेजों की पड़ताल शुरू हो गई है। 28 फरवरी तक दस्तावेज पड़ताल की तिथि निर्धारित की गई है। दस्तावेजों की पड़ताल करने पर प्रवेश-पत्र दिए जाएंगे। संंबंधित स्कूल में प्रवेश-पत्र देकर प्रवेश निश्चित किया जाएगा।

646 स्कूल प्रवेश प्रक्रिया में पंजीकृत |शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 में आरटीई प्रवेश के लिए जिले के 646 स्कूल पंजीकृत हुए। इन स्कूलों में 7005 सीट प्रवेश के लिए आरक्षित की गईं। भरे गए आवेदन की लॉटरी निकालकर बच्चों का चयन किया गया। जिनका लॉटरी में नंबर लगा है, उनके दस्तावेजों की निर्धारित अवधि में पड़ताल कर प्रवेश निश्चित करने का आह्वान शिक्षा विभाग ने पालकों से किया है।

29,913 आवेदन भरे गए | आरटीई प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए। 14 जनवरी से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई। 27 जनवरी अंतिम तिथि रखी गई थी। उसे 2 फरवरी तक बढ़ाया गया। अंत तक जिले से 29,913 आवेदन भरे गए।

पालकों को भेजे जा रहे एसएमएस | आरटीई की लॉटरी में जिनका नंबर लगा है, उनके पालकों के मोबाइल पर एसएमएस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तथापि, पालकों से एसएमएस पर निर्भर न रहते हुए आरटीई पोर्टल में आवेदन की स्थिति टैब पर आवेदन क्रमांक डालकर लॉटरी में नंबर लगा या नहीं, इसकी पुष्टि करन का आह्वान शिक्षा विभाग ने किया है। आवेदन के साथ जिन दस्तावेजों की जानकारी भरी गई, उन सभी दस्तावेजों की पड़ताल करनी होगी।

Created On :   16 Feb 2025 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story