- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जिप के सैकड़ों सेवानिवृत्त शिक्षकों...
मांग: जिप के सैकड़ों सेवानिवृत्त शिक्षकों ने किया थालीनाद
डिजिटल डेस्क, हिंगना(नागपुर)। जिला परिषद के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के बाद सभी लाभ समय पर दिए जाएं। इस मुख्य मांग को लेकर सोमवार को हिंगना पंचायत समिति कार्यालय के सामने महाराष्ट्र राज्य उच्चश्रेणी मुख्याध्यापक व सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक महासभा के नेतृत्व में शिक्षकों ने थालीनाद, धरना आंदोलन कर शासन का निषेध किया। तहसीलदार प्रियदर्शनी बोरकर को विविध मांगों का निवदेन सौंपा।
आंदोलन में महाराष्ट्र राज्य उच्च श्रेणी मुख्याध्यापक व सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक महासभा के तहसील अध्यक्ष रमेश कापसे, सचिव मालती आगरकर, किशोर आंबटकर, जिला प्रतिनिधि अशोक चिव्हाणे, मारोती काटवे, चिंतामण मेंघरे, नितीन बागड़े, रेखा टिपले, माया कोठारे, प्रदीप कापटे, ज्ञानेश्वर शेटे, गोपाल धुले, देवराव काकड़े, वासुदेव बुधबावरे, साहेबराव कोंबे आशा गाडगील, ज्ञानेश्वर नंनोर, भास्कर मेंडजोगे, माया डोंगरे, खेमराज मुने, सुभाष आष्टनकर, पुष्पा बनसुले, नलिनी राऊत, बबन उरकुड़े, हर्षल शेटे, रेखा गौर, प्रमिला शास्त्रकार, चंदा आंबटकर, कांता कोल्हे, दिलीप पिसे, मीना भुसारी, अलका चारमोरे, माधुरी कोतपल्लीवार, विट्ठल घोडे, किशोर येलणे, मनोहर चौधरी, शालिनी ढोले, गजानन मिसर, नरेंद्र कुंभारे, खेमराज थेटे, राजकुमार चतुर, एस.डी. आरेकर, शोभा चौधरी, पूजा पराडकर, अलका गायकवाड़, पूजा इंगले आदि सेवानिवृत्त शिक्षक शामिल थे।
Created On :   10 Oct 2023 2:49 PM IST