मेयो, मेडिकल व डागा में जन्म-मृत्यु पंजीयन, प्रमाणपत्र सुविधा 1 जुलाई से

मेयो, मेडिकल व डागा में जन्म-मृत्यु पंजीयन, प्रमाणपत्र सुविधा 1 जुलाई से
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय मेडिकल काॅलेज, मेयो और डागा अस्पताल में जन्म-मृत्यु होने पर 1 जुलाई से वहीं पंजीयन किया जाएगा और प्रमाणपत्र दिया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य सेवा आयुक्तालय पुणे से जारी पत्र अनुसार मनपा स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित अस्पताल प्रशासन को सरकारी आदेश पर अमल करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को मनपा व जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ओर से संबंधित अस्पतालों के डॉक्टर्स और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय के सांख्यिकी अधिकारी राजू डांगे और मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार ने पंजीकरण के संदर्भ में जानकारी दी। मनपा के अस्पताल तथा शहर के निजी अस्पतालों में जन्म अथवा मृत्यु होने पर मनपा के संबंधित जोन में पंजीयन होगा और वहीं से प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य

राज्य सरकार की अधिसूचना में राज्य की सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों के प्रमुख को जन्म-मृत्यु निबंधक घोषित किया गया है। स्वास्थ्य संस्था की इमारत अथवा इमारत परिसर में होने वाले जन्म-मृत्यु का ऑनलाइन पंजीकरण व प्रमाणपत्र जारी करना अनिवार्य किया है। ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था करने व पंजीकरण शुरू किए जाने की रिपोर्ट 8 दिन में स्वास्थ्य सेवा उपसंचालक पुणे व जन्म-मृत्यु उपनिबंधक कार्यालय को पेश करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. असिम इनामदार, शासकीय मेडिकल अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. कुचेवार, मनपा के जन्म-मृत्यु निबंधक डॉ. अतिक खान, मुकेश शंभरकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. आर. डेलमाडे, मेयो, मेडिकल व डागा अस्पताल के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Created On :   29 Jun 2023 7:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story