तैयारी: अजित पवार के बंगले में लगाई रेडिमेड दीवारें, पड़ गईं दरारें

अजित पवार के बंगले में लगाई रेडिमेड दीवारें, पड़ गईं दरारें
सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक

डिजिटल डेस्क, नागपुर । उपमुख्यमंत्री अजित पवार के लिए बंगले के निर्माण का काम भले ही युद्ध स्तर पर चल रहा हो, लेकिन बंगला तैयार होने के पहले ही इसमें दरारें पड़ने लगी हैं। लोक कर्म विभाग के अभियंताआें की विशेष निगरानी में बन रहे इस बंगले की दीवार पर पड़ी दरारें अभी तक किसी को दिखाई नहीं देना समझ से परे है। सुरक्षा की दृष्टि से इसे खतरनाक माना गया है।

फैशन में रेडिमेड दीवारें

करोड़ों की लागत से बन रहे उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बंगले को विजयगढ़ नाम दिया गया है। इस बंगले का निर्माणकार्य 30 नवंबर तक पूरा करना है। यहां का ठेका करीब 48 फीसदी बिलो रेट पर गया है। बंगले का निर्माण उपमुख्यमंत्री के लिए होने से यहां सुरक्षा के मानकों पर अमल करना बेहद जरूरी है। बंगले को जगह-जगह से तोड़कर बड़ा बनाया जा रहा है। बंगले के मुख्य गेट के सामने जो बड़ी जगह खाली थी, वहां बड़ा कमरा बनाया गया आैर इसके बाद भी जो जगह शेष है, वहां बड़ा निर्माणकार्य हो रहा है। यहां से बिजली का खंभा हटा दिया गया है। बड़ा डोम तैयार किया जा रहा है, ताकि एक साथ 50 लोग बैठ सकें। यहां बैठे लोग रास्ते से जा रहे लोगों को सीधे दिखाई न दें, इसलिए इसे दीवार से कवर किया गया है। आज-कल रेडिमेड दीवारों का फैशन आ गया है। रेडिमेड दीवारें तो लगाई गई, लेकिन अभी से जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं।

Created On :   23 Nov 2023 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story