सुविधा: नागपुर मंडल: 24 स्टेशनों पर जल्द ही टिकट बुकिंग एजेंट

नागपुर मंडल: 24 स्टेशनों पर जल्द ही टिकट बुकिंग एजेंट
छोटे स्टेशनों पर सुविधा आसान करने की कवायद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। छोटे स्टेशनों पर और भी आसानी से टिकट बुक करने के लिए रेलवे प्रयास कर रही है। जिसके अंतर्गत दपूम रेलवे नागपुर मंडल ने हाल ही में एक प्रक्रिया पूरी कर ली है। जिसमें 24 नये स्टेशनों पर 26 टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति की जानेवाली है। इसके पहले 37 स्टेशनों पर यह सुविधा पहले से उपलब्ध इसके बाद अब और 24 स्टेशनों पर 26 टिकट बुकिंग एजेंट को नियुक्त किया जानेवाला है। यात्रियों के लिए टिकट निकालने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत 89 अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली (यूटीएस), 48 अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली (यूटीएस) सह यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस), 23 यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस), 3 जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस), 37 स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) तथा 29 ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके अलावा मंडल में नॉन रेल हेड स्थान नागपुर एयरपोर्ट, तथा मोतीबाग में यात्री आरक्षण केंद्र की सुविधा उपलब्ध है। वहीं छिंदवाड़ा, गढ़चिरोली, खैरागढ़, भंडारा पोस्ट, डिंडोरी, बैहर, नागपुर शंकर नगर, नागपुर सक्करदरा आदि स्थानों के पोस्ट ऑफिसों में आरक्षित टिकट हेतु बुकिंग सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा अब मंडल के 24 रेलवे स्टेशनों पर टिकट बिक्री के लिए 26 स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) की नियुक्ति संबंधी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही इन स्टेशनों पर भी यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।


Created On :   2 Nov 2023 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story