- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- क्रिकेट सट्टा अड्डे पर छापा, 4 बुकी...
नागपुर: क्रिकेट सट्टा अड्डे पर छापा, 4 बुकी गिरफ्तार, मानकापुर थाने में प्रकरण दर्ज
- क्रिकेट सट्टा अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा
- प्रकरण दर्ज कर सट्टा सामग्री जब्त की गई
डिजिटल डेस्क, नागपुर. क्रिकेट सट्टा अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। चार बुकियों को खायवाली करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। मानकापुर थाने में प्रकरण दर्ज कर सट्टा सामग्री जब्त की गई है। शनिवार की दोपहर आरोपी बुकियों को अदालत में पेश किया गया। इनकी पहचान फरहान अली लियाकत अली (28) गांधीबाग, शाेहेब अली शाकिब अली सैय्यद (38) जाफर नगर, इमरान अली जहिर अली (42) सतरंजीपुरा और ईरशाद रफीक कुरैशी (36) मोतीलाल नगर दिघोरी निवासी के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई : जानकारी के अनुसार, मानकापुर थाना क्षेत्र के बोधड ले -आउट स्थित कार्तिक नगर में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर लोगों से ऑनलाइन रकम लेकर सट्टा लगाया जा रहा था। शुक्रवार की रात करीब पौने नौ बजे के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा के यूनिट क्र.2 की टीम ने मकान को घेर लिया और छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।
चारों बुकियों को सट्टा लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। उनके कब्जे से 21 मोबाइल, कॉंंफ्रेंन्स बॉक्स, दो टैब, दो लैपटॉप, इन्वर्टर बैटरी और तीन दोपहिया वाहन ऐसे कुल 5 लाख 71 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया गया है। मानकापुर थाने में प्रकरण दर्ज कर बुकियों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार की दोपहर अवकाशकालीन अदालत में उन्हें पेश िकया गया है।
Created On : 12 May 2024 11:26 AM