मौसम: हल्की बारिश की संभावना, कड़ाके की सर्दी अभी नहीं

हल्की बारिश की संभावना, कड़ाके की सर्दी अभी नहीं
  • न्यूनतम तापमान औसत से लगभग 3 डिग्री ज्यादा
  • फिलहाल कम नहीं होगा तापमान

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सर्दी का मौसम भले ही शुरू हो गया है, लेकिन नागपुर में अभी तक ठंड का असर दिखाई नहीं दे रहा। शनिवार को नागपुर का न्यूनतम तापमान औसत से 2.8 डिग्री अधिक रहा। अगले कुछ दिनों तक तापमान में कमी आने की संभावना नहीं है। ऊपरी हवा में चक्रवात तैयार होने से नागपुर जिले में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि इससे एकदम से तापमान में कमी नहीं आएगी। शनिवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

कड़ाके की सर्दी अभी नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुजरात से मध्य प्रदेश तक ऊपरी हवा में चक्रवात तैयार होने से नमी आ रही है। इसी तरह बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र तैयार हो रहा है। इन दोनों के कारण नागपुर समेत विदर्भ में नमी आ रही है। नागपुर समेत विदर्भ के कई जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। नागपुर जिले की बात करें तो गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि एकदम से तापमान में कमी नहीं आएगी आैर सर्दी भी महसूस नहीं होगी। 4-5 दिन के बाद तापमान में कमी आने की संभावना है आैर उसके बाद सर्दी का थोड़ा एहसास हो सकता है। कड़ाके की ठंड पड़ने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

Created On :   26 Nov 2023 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story