कार्रवाई: पूजा खेडेकर की मां को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, भूमि विवाद में धमकाने का आरोप

पूजा खेडेकर की मां को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, भूमि विवाद में धमकाने का आरोप
  • खेडकर की मां मनोरमा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
  • भूमि विवाद में धमकाने और बंदूक दिखाने का लगा है आरोप

डिजिटल डेस्क, पुणे. अदालत ने परिविक्षाधीन आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मनोरमा पर एक भूमि विवाद में पिस्तौल दिखाने और धमकाने का आरोप है। इसका वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था। मनोरमा की हिरासत समाप्त होने पर उन्हें प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया था। उन्हें 18 जुलाई को रायगड जिले के महाड के पास हिरकनिवाड़ी गांव की एक लॉज से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्हें जिस भूमि विवाद में गिरफ्तार किया है वह पिछले साल पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव का है। पूजा खेडकर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की उम्मीदवारी में विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रमाणपत्रों के संबंध में अपने दावों और पुणे जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यकाल के दौरान अपने आचरण के लिए जांच के दायरे में हैं।

Created On :   22 July 2024 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story