- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- घातक शस्त्र के साथ तीन आरोपी...
जुर्म: घातक शस्त्र के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
- डकैती डालने की बना रहे थे योजना
- पुलिस ने घेराबंदी डालकर दबोचा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंबाझरी क्षेत्र के बाजीप्रभु नगर इलाके में झाड़ियों के बीच छिपकर घातक शस्त्रों के साथ बैठे तीन आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर धर-दबोचा, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। अंबाझरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 399, 402, सहधारा 4/25, 135 के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश अंबाझरी पुलिस कर रही है।
पुराना रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
पुलिस के अनुसार अंबाझरी पुलिस गत 1 नवंबर की देर रात करीब 2.30 बजे गश्त कर रही थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि कुछ आरोपी बाजीप्रभु नगर टेनिस ग्राउंड के पीछे झाड़ियों में बैठकर किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में जुटे हैं। पुलिस ने घेराबंदी डालकर आरोपी गजानन राजू सनेश्वर (28) पांढराबोड़ी, अंबाझरी, जगदीश उर्फ जग्या भाऊराव ढोके (30) रामनगर और शशांक नरेश बोरकर (42) संजय नगर, पांढराबोड़ी निवासी को धर-दबोचा। आरोपी सर्वेश परिहार और देवानंद सिरसाट पांढराबोड़ी, अंबाझरी निवासी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों से सत्तूर, राॅड, मिर्ची पावडर जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाते समय पकड़े गए। आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। तहसील पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   2 Nov 2023 1:25 PM IST