- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गोरेवाड़ा के जंगल में टेंट में चल...
छापा: गोरेवाड़ा के जंगल में टेंट में चल रहा था जुआ अड्डा, पुलिस ने छापा मारकर 12 को किया गिरफ्तार
- गिट्टीखदान पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में
- वरिष्ठ अधिकारी थानेदार से कर सकते हैं पूछताछ
- अड्डा संचालक पुलिस को चकमा देकर फरार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गिट्टीखदान के पिटेसुर बस्ती के पीछे बेग फार्म हाउस के पास खुली जगह गोरेवाड़ा में चल रहे घुई के जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया। अड्डा संचालक गणेश उर्फ घुई आनंदराव चाचेरकर (35), गोरेवाड़ा निवासी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अड्डे से वह रोजाना लाखों रुपए की नाल उठा रहा था। क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट-2 की इस कार्रवाई से गिट्टीखदान पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थानेदार से पूछताछ की जा सकती है।
पकड़े गए जुआरी : पुलिस के अनुसार यूनिट-2 को 12-13 मई की दरमियानी रात करीब 2 बजे गुप्त सूचना मिली कि पिटेसुर बस्ती के पीछे बेग फार्म हाउस के पास कुछ लोग खुली जगह पर टेंट लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान जुआ अड्डे से आरोपी सुनील रम्मू पटेल (40), महालक्ष्मी नगर, गोरेवाड़ा, किशोर मधुकरराव मेघरे (53), अखाड़ा चौक, वर्धा रोड, रंजीत त्र्यंबकराव राऊत (54), पंचशील नगर, मयूर गंगाधर ठवरे (36), हिवरी नगर, संजय गजानन मोहरले (47), रामबाग, हरीश रामदास खिलवानी (56), एमआईजी काॅलोनी, धरमपाल शिवराम धमके (42), राहुल नगर, घनश्याम चेतनदास साधवानी (51), दीया अपार्टमेंट, जरीपटका, सौरभ राधेश्याम बावणे (21), मस्कासाथ, संभाजी कासार पांचपावली, नवीन सुरेश गौर (29), हंसापुरी, हितेश फूलचंद्र करवाड़े (34), जूना बगड़गंज अौर सुधीर भाऊराव धुमाले (35), गोरेवाड़ा जूनी बस्ती निवासी को जुआ खेलते हुए धर-दबोचा।
21.43 लाख रुपए का माल जब्त : पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह अड्डा गणेश उर्फ घुई आनंदराव चाचेरकर (35), गोरेवाड़ा निवासी का है। पहले भी घुई के अड्डे पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। उसने कुछ समय पहले कलमेश्वर में भी अड्डा शुरू किया था, लेकिन जल्द ही उसे बंद करना पड़ा था। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान नकदी 1,03,800 रुपए, दो चार पहिया वाहन, आठ दोपहिया वाहन, एक जनरेटर व 9 नग मोबाइल सहित करीब 21 लाख 43 हजार रुपए का माल जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ गिट्टीखदान थाने में मामला दर्ज किया गया। सभी जुआरियों को गिट्टीखदान पुलिस के हवाले कर दिया गया है। फरार घुई की तलाश है।
Created On :   14 May 2024 12:44 PM IST