कार्रवाई: पुलिस ने दो माल वाहन से 7 गौवंश को मुक्त कराया, वाहन जब्त - दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने दो माल वाहन से 7 गौवंश को मुक्त कराया, वाहन जब्त - दो तस्कर गिरफ्तार
  • कार्रवाई से तनाव का महौल बना रहा
  • वाहन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. गौवंश तस्करों पर शिकंजा कसते हुए कामठी पुलिस ने दो वाहनों को कब्जे में लेकर जूनी कामठी थाने में प्रकरण दर्ज कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल रहा। आरोपी गौवंश तस्कर अतुल गणेश कावडे (28) और चंद्रशेखर मारोती हेड़ाऊ (38), दोनों भंडारा जिले के मोहाड़ी निवासी हैं। जूनी कामठी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, माल वाहन (एम.एच.-36-ए.ए.-3965 और एम.एच.-36-ए.ए.-3913) से गौवंश की तस्करी होने वाली है। इसे गंभीरता से लेकर पुलिस ने कादर झंडा चौक में जाल बिछाया और बरामद नंबर के वाहन दिखाई देने पर उन्हें रोका। तलाशी के दौरान दोनों वाहनों में सात गौवंश पाए गए। जिन्हें क्रूरता से बांधकर कत्लखाना ले जाया जा रहा था।

तस्करों के साथी मौके पर पहुंचे

कार्रवाई का पता चलते ही तस्करों के बाकी साथी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, इससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। इस बीच प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से 7 गौवंश और दोनों माल वाहन ऐसे कुल 11 लाख 40 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। गौवंश को गौशाला में भेज दिया गया है। शनिवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।

Created On :   31 Aug 2024 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story