तस्करी...: रेत का परिवहन करते 5 आरोपी पकड़ाए

रेत का परिवहन करते 5 आरोपी पकड़ाए
मौदा पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मौदा क्षेत्र से अवैध तरीके से रेत का परिवहन कर रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। 15 ब्रॉस रेत, दो ट्रक, मोबाइल सहित करीब 51.12 लाख का माल जब्त किया। मौदा थाने में कार्रवाई की गई। मौदा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, भंडारा से नागपुर रोड पर कुछ ट्रक मालिक बिना लाइसेंस के रेत का परिवहन करने वाले हैं। पुलिस टीम सिंगोरी परिसर में तड़के करीब 5.30 बजे सड़क पर तैनात हो गई। ट्रक क्र.-एम.एच.-40-बी.एल-1949 व ट्रक एम.एच.-49-बी.जेड.-5164 एक-दूसरे के पीछे रेत लादकर आते दिखाई दिए।

पुलिस ने पहले ट्रक क्र.-1949 को रोका। पूछताछ में चालक ने अपना नाम सचिन वांढरे, वाड़ी मोहल्ला, जाखेगांव, मौदा निवासी बताया। पूछताछ में उसने ट्रक मालिक का नाम रामचंद्र शाहू, माथनी, मौदा निवासी बताया। पीछे वाले ट्रक चालक ने अपना नाम अर्जुन जाधव, क्लिनर प्रमोद पवार, दोनों नवीन नगर पारडी, नागपुर निवासी बताया। अर्जुन ने बताया कि, ट्रक क्र.-5164 का मालिक विनोद भोयर, भरत नगर नागपुर निवासी है। विनोद के कहने पर वह गोबरवाही, तुमसर से 10 ब्रॉस रेत बिना लाइसेंस के नागपुर लेकर जा रहा था। दोनों ट्रक चालकों व उनके मालिकों के खिलाफ मौदा थाने में मामला दर्ज किया गया है।


Created On :   16 Oct 2023 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story